रांची। वार्ड नंबर 10 के अंतर्गत 2 नाली निर्माण कार्य का शिलान्यास मंगलवार को वार्ड पार्षद अर्जुन यादव ने किया. जिसमें कोकर भट्टी रोड में संजय पासवान के घर से लेकर रंजीत साहू के घर तक का आरसीसी नाली निर्माण 5 लाख 60 हजार की लागत से कराया जायेगा. साथ ही कोकर बजरंग नगर जामुन टोली में भी आरसीसी नाली और रिपेयरिंग निर्माण कार्य का कराया जायेगा. 4 लाख 75 हजार से नाली निर्माण के कार्य किये जायेंगे. अर्जुन यादव ने कहा कि नवरात्र के समय इस पावन पर्व को देखते हुए आप लोग के मोहल्ले में नाली निर्माण का कार्य पूर्ण होने जा रहा है. इससे अबइस मुहल्ले की गिनती स्मार्ट मोहल्ले में होगी. मुहल्ले की सुंदरता बढ़ जायेगी. उन्होंने कहा कि अब आप लोगों को बरसात के दिनों में परेशानी नहीं होगी. इस मोहल्ले में गंदगी इधर-उधर नहीं फेंकें. रांची नगर निगम की कचरा गाड़ी आती है तो कचरा दें. कचरा नहीं उठता है तो रांची नगर निगम के टोल फ्री नंबर में, सुपरवाइजर या वार्ड पार्षद को फोन के माध्यम से सूचना दें.
मौके पर सुनील कुमार, मीना देवी, शशि दास, अजय कुमार, मनोज कुमार उर्फ मुन्ना, ओमप्रकाश तिवारी, विकास कुमार, मंटू तिवारी हरिलाल, राजू पासवान और मोहल्ले के लोग मौजूद थे.