आदित्यपुर। आदित्यपुर नगर निगम का वार्ड 17 से बैंक कॉलोनी जानेवाली कच्ची मार्ग बड़े वाहनों के परिचालन से जर्जर हो चुका है, मंगलवार को इस मार्ग पर एक बिल्डिंग मेटेरियल लदा हाइवा पलट गया. इससे आम लोगों को परेशानी हुई. स्थानीय वार्ड पार्षद नीतू शर्मा ने बताया कि यह सड़क वार्ड 15 को जोड़ने वाली है, जो कच्ची है. इस मार्ग पर आए दिन बड़े वाहनों के परिचालन से बार-बार सड़क क्षतिग्रस्त हो जाती है. इस मार्ग को बनाने के लिए नगर निगम ने टेंडर कर दिया है, लेकिन कार्यादेश नहीं हुआ है. इस वजह से आमलोगों को काफी परेशानी हो रही है.
वार्ड 17 से बैंक कॉलोनी जाने का रास्ता जर्जर,पलटी हाइवा
