गिरिडीह। उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल हजारीबाग के आयुक्त चंद्रकिशोर उरांव बुधवार को संथाल परगना जाने के क्रम में कुछ देर के लिए गिरिडीह में रुके. और डीसी नमन प्रियेश लकड़ा और एसपी अमित रेनू के साथ बैठक कर जिले में चल रही योजनाओं की समीक्षा की. इस दौरान प्रशिक्षु आईएएस उत्कर्ष कुमार भी मौजूद थे. समीक्षा के क्रम में आयुक्त ने डीसी से कई योजनाओं की जानकारी ली. और कहा कि हर योजनाओं को वक्त पर पूरा कराने की कोशिश की जाए. क्योंकि जिले में फंड की कोई कमी नहीं है.
इस दौरान आयुक्त ने डीसी और एसपी से राज्य के स्थापना दिवस के बाद हर प्रखंड में आपके द्वार आपकी सरकार अभियान के तहत जनता दरबार लगाने का निर्देश दिया. और सुझाव देते हुए कहा की ऑन द स्पॉट हर समस्याओं का समाधान करने का प्रयास करें. लेकिन राज्य सरकार का साफ निर्देश है की जनता दरबार स्थापना दिवस के बाद लगाना तय करें.