रांची । राजधानी रांची के धुर्वा थाना क्षेत्र स्थित जेएससीए स्टेडियम में 9 अक्टूबर को भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच मैच खेला जायेगा. इस बीच कोई आतंकी गतिविधि न हो इसके लिए एटीएस सतर्क है. सभी खिलाड़ियों को रेडिसन ब्लू होटल में ठहराया जायेगा. वहीं आतंकी गतिविधियों से निपटने के लिए आज एटीएस ने रेडिसन ब्लू होटल में मॉक ड्रिल किया. एटीएस ने इसके पहले जेएससीए स्टेडियम में आतंकी गतिविधियों से निपटने के लिए मॉक ड्रिल किया था.
एटीएस ने आतंकी गतिविधियों से निपटने के लिए किया मॉक ड्रिल
