गिरिडीह। गावां थाना इलाके के तिसरी गांवा के सीमावर्ती जंगल में बुधवार की अहले सुबह 22 वर्षीय विवाहिता का शव मिला. विवाहिता की पहचान राजपुरा गांव निवासी संदीप यादव की पत्नी अंजली कुमारी के रूप में हुई है. बताया जा रहा कि अंजली कुमारी का शव ससुराल से करीब एक किलोमीटर दूर गावां तीसरी के बॉर्डर के जंगल में मिला. जानकारी मिलने के बाद गांवा थाना प्रभारी पिंटू कुमार जवानों के साथ घटनास्थल पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.
हालांकि महिला की हत्या का कारण स्पष्ट नहीं हुआ है. इधर मृतका के भाई विजय यादव ने बताया कि किसी बात को लेकर सास- बहु में झगड़ा हुआ था. घर से तीन बजे गोबर फेकने के लिए निकली थी जो अबतक वापस नही आई है। जिसके बाद हमलोग रात में काफी खोजबीन किये मगर नही मिली. कुछ देर बाद ही अंजली का शव गांवा तिसरी के सीमावर्ती जंगल में फेंका हुआ मिला. पुलिस के अनुसार शव जंगल में एक पेड़ के नीचे पड़ा हुआ था. मृतिका के भाई विजय का आरोप है कि उसके बहनोई संदीप का किसी और से अवैध संबंध था. उसकी बहन के साथ संदीप मारपीट किया करता था.