रांची। मंगलवार की देर रात मेन रोड स्थित पवनसुत बजरंग बली मंदिर में तोड़फोड़ करने के आरोप में एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. उसका नाम रमीज़ अहमद है. उस पर पवनसुत हनुमान मंदिर में तोड़फोड़ करने और बजरंगबली की मूर्ति क्षतिग्रस्त करने का आरोप है. इस मामले को रांची पुलिस गंभीरता से लेते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है.
इस घटना के बाद मेन रोड को छावनी में तब्दील कर दिया गया है और सैकड़ों की संख्या में जवानों की तैनाती की गयी है. सिटी एसपी अंशुमन ने कहा कि आरोपी रमीज़ अहमद को त्वरित कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया गया है और पुलिस इस पूरे मामले की तहकीकात में जुटी हुई है.
फ्लैग मार्च के माध्यम से शांति बनाये रखने की अपील
मंदिर में तोड़फोड़ के बाद शहर में अशांति न फैले इसके लिए रांची पुलिस ने अल्बर्ट चौक से एकरा मस्जिद तक फ्लैग मार्च किया. इस फ्लैग मार्च में सैकड़ों की संख्या में पुलिस जवान मौजूद थे और सभी लोग शहरवासियों से शांति बनाये रखने की अपील कर रहे थे.