रांची। राजधानी के मेन रोड स्थित मल्लाह टोली हनुमान मंदिर में असामाजिक तत्वों के द्वारा प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिया गया है. मामले की जानकारी मिलते ही रांची पुलिस तुरंत अलर्ट हो गई और मंदिर के आसपास के स्थान को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया. रांची के सीनियर एसपी किशोर कौशल ने खुद मोर्चा संभाला और सीसीटीवी फुटेज खंगाल मूर्ति खंडित करने वाले आरोपी को भी धर दबोचा. बताया जा रहा है कि मूर्ति खंडित करने वाला आरोपी मानसिक रोगी है, हालांकि इसकी जांच की जा रही है.
आक्रोश में हिंदू संगठन
प्रतिमा को तोड़े जाने की खबर इलाके में आग की तरह फैली और देखते ही देखते मंदिर के सामने भीड़ जमा हो गई. स्थानीय हिंदू संगठन भी मौके पर जुट गए. हनुमान की मूर्ति खंडित किए जाने को लेकर सोशल मीडिया में भी लगातार फोटो जारी किए गए हैं. हालांकि पुलिस ने भीड़ को समझा-बुझाकर वापस भेज दिया है. स्थानीय हिंदू संगठनों के नेताओं को भी प्रशासन की तरफ से यह भरोसा दिलाया गया है कि दोपहर तक खंडित मूर्ति को बदल कर नई मूर्ति स्थापित कर लिया जाएगा. आगामी पर्व त्योहारों को देखते हुए आपसी सौहार्द्र बनाए रखना बेहद जरूरी है.
100 से ज्यादा सुरक्षाकर्मी तैनात
वहीं दूसरी तरफ इलाके में तनाव देखते हुए रांची के सीनियर एसपी किशोर कौशल ने मंदिर के आसपास के इलाकों को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया है. कोतवाली डीएसपी, सिटी डीएसपी को मामले पर नजर रखने की हिदायत दी गई है.
बाबूलाल ने किया ट्वीट
इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए बीजेपी नेता और पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा है कि एक बार फिर राजधानी रांची में हेमंत सोरेन के तुष्टिकरण वाली कानून व्यवस्था की पोल खुल गई है. व्यस्ततम मेन रोड स्थित महावीर मंदिर की प्रतिमा को असामाजिक तत्वों ने क्षतिग्रस्त कर दिया गया है.