पलामू। जिले के पांडु थाना क्षेत्र के ढांचाबार से पुलिस ने एक माओवादी रामसेवक राम को गिरफ्तार किया है. रामसेवक राम एक दशक से फरार था. गिरफ्तार माओवादी से पुलिस के अधिकारी पूछताछ कर रहे हैं. उस पर पलामू के विभिन्न थानों में कई मामले दर्ज हैं.
एक दशक से फरार माओवादी रामसेवक राम गिरफ्तार
