बन्ना गुप्ता-हार्ट के प्रति हो जाएं अलर्ट, मौत का सबसे बड़ा कारण

रांची। 29 सितंबर को वर्ल्ड हार्ट डे मनाया गया. इस दौरान लोगों को जागरूक करने का भी काम रिम्स के डॉक्टरों ने किया. रिम्स में मैराथन दौड़ का भी आयोजन किया गया. जिससे कि लोग अपने हार्ट के प्रति अलर्ट हो जाए. डॉक्टरों ने कहा कि हार्ट अटैक आज के दौर में मृत्यु का सबसे बड़ा कारण बन चुका है. इसलिए यह दिन हार्ट डिजीज के जोखिम को कम करने के उपायों को जागरूक करने का है. गुरुवार को आयोजित मैराथन दौड़ को स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने हरी झंडी दिखा कर राजेन्द्र पार्क से रवाना किया. उन्होंने कहा कि हृदय रोगों से बचने के लिए हमें अपने खान पान पर ध्यान देना होगा. चूंकि हार्ट अटैक से सबसे ज्यादा मौतें हो रहीं है. स्वास्थ्य मंत्री ने नियमित व्यायाम करने पर जोर दिया.

युवाओं को बीमार बना रहा तनाव भरा माहौल

कार्डियोलॉजी डिपार्टमेंट के एचओडी डॉ प्रकाश कुमार ने कहा कि आज तनाव भरा माहौल और जीवनशैली हार्ट डिजीज का एक बड़ा कारण है जो युवाओं को प्रभावित कर रहा है. इसलिए सभी जागरूक होना होगा और अपने दिल का ख्याल रखना होगा. वहीं सीटीवीएस डिपार्टमेंट के एचओडी डॉ विनीत महाजन ने कहा कि दिल को स्वस्थ रखने के लिए लोगों को तम्बाकू, धूम्रपान एवं नशीले पदार्थों से दूर रहना चाहिए. मौके पर डॉ विवेक कश्यप प्रभारी निदेशक, सुपरिटेंडेंट डॉ हीरेन्द्र बिरुआ, डिप्टी मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ शैलेश त्रिपाठी समेत अन्य डॉक्टर मौजूद थे. मैराथन में लगभग 100 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. इसके आयोजन में कार्डियोलॉजी विभाग, CTVS विभाग, रिम्स इकोलॉजिकल सोसाइटी और SOTTO की अहम भूमिका रही.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *