गिरिडीह। जेएसएलपीएस के जोहार परियोजना के तहत गिरिडीह गिरिधन महिला प्रोड्यूसर कंपनी का तीसरा वार्षिक आमसभा गुरुवार को विवाह भवन में आयोजित किया गया. आम सभा में डीसी नमन प्रियेश लकड़ा के साथ आईएएस उत्कर्ष, जिला परिषद अध्यक्ष मुनिया देवी, डीडीसी शशिभूषण मेहरा, डीआरडीए निदेशक आलोक कुमार, नाबार्ड के डीडीएम आशुतोष कुमार और एसबीआई के रीजनल प्रबंधक सलीम अहमद और कृषि अधिकारी सुरेंदर सिंह भी मौजूद रहे. इस मौके पर डीसी ने कहा कि गिरीधन महिला प्रोड्यूसर कंपनी ने ग्रामीण इलाको की महिलाओं को सशक्त होने का एक रास्ता दिया है, जिससे महिलाएं बकरी पालन, गोपालन और कृषि क्षेत्र समेत कई और योजनाओं से जुड़ कर खुद को स्वालंबी बना रही है. सरकार द्वारा महिलाओं को जेएसएलपीएस से मौका दिया जा रहा है जबकि इसके लिए सरकार द्वारा बैंको से आर्थिक सहयोग भी किया जा रहा है.
जेएसएलपीएस के गिरिधन महिला प्रोड्यूसर कंपनी के इस आम सभा को जिला परिषद अध्यक्ष मुनिया देवी, डीडीसी शशिभूषण मेहरा समेत कई अधिकारयों ने भी संबोधित किया. आम सभा के दौरान एसबीआई के कैश क्रेडिट स्कीम के तहत गिरिधन महिला प्रोड्यूसर कंपनी से जुड़ी पांच हजार महिलाओं के बीच पचास लाख की राशि के चेलों डीसी द्वारा वितरण किया गया. जबकि आम सभा में गिरिडीह समेत धनबाद की एक दर्जन से अधिक समूह की महिलाओं को बकरी पालन, मुर्गी पालन और धान के बेहतर उत्पादन को लेकर डीसी समेत कई अधिकारियो ने प्रशस्ति पत्र और दरी देकर सम्मानित किया. आम सभा को सफल बनाने में एसबीआई के रीजनल प्रबंधक विकाश गुप्ता समेत जेएसएलपीएस के कर्मियों की भूमिका खास रही.