गिरिडीह। शारदीय नवरात्र के मौके पर गिरिडीह विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को सदर प्रखंड के कई गांवों में बच्चों को नए कपड़े और मिठाई बाटें. इस दौरान दोनों संगठनों के रितेश पांडेय, सुरेश रजक, सीताराम हिंदू, कुंदन केशरी, शिवपूजन कुमार, विकाश पाठक, कैलाश और संदीप कुमार समेत कई कार्यकर्ता शामिल हुए.
संगठन के सदस्यों ने इस दौरान कहा कि शारदीय नवरात्र के पावन पर्व पर चारों ओर उपासना होती है लेकिन गरीब और जरूरतमंद बच्चों को वो स्नेह नही मिल पाता, ऐसे में दोनों संगठन ने निर्णय लिया कि जरूरतमंद बच्चों के लिए संगठन गांव पहुंच कर कपड़े और मिठाई का वितरण करेंगे. इस दौरान दोनों संगठन के कई कार्यकर्ता शामिल हुए.