जमशेदपुर। जमशेदपुर के बागबेड़ा थाना अंतर्गत नेहरू मैदान रोड नंबर 2 निवासी आरएन मिश्रा के बंद पड़े घर पर चोरी करने के लिए चोर घुस गए. हालांकि, स्थानीय लोगों ने एक चोर को घर की छत पर देख लिया और पुलिस को इसकी सूचना दी. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और चोर को पकड़ने के प्रयास में जुट गई. चोर घर के छत से ही पुलिस पर पथराव करने लगा. किसी तरह पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया और थाने ले गई. मिली जानकारी के अनुसार आरएन मिश्रा का परिवार घर बंद कर बिष्टुपुर गया हुआ है. इसकी जानकारी होने पर 3 से 4 की संख्या में चोर उनके घर में चोरी करने के उद्देश्य से घुसे थे. सुबह 5 बजे मॉर्निग वॉक पर निकले लोगों ने घर की छत पर एक चोर को संदिग्ध अवस्था में देख पुलिस को सूचित किया. लगभग 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद चोर को पुलिस ने पकड़ लिया. पथराव के दौरान एक व्यक्ति को चोट भी आई है. फिलहाल पुलिस चोर से पूछताछ कर रही है.
बंद घर में चोरी करने घुसे चोर, धराया
