प्रिंसटन यूनिवर्सिटी के प्रो. पीटर जैफ ने कहा – ग्रीन टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में शोध की संभावनाएं

रांची। सरला बिरला विश्वविद्यालय के सिविल एंड इंफॉर्मेशन इंजीनियरिंग एवं मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग द्वारा पांच दिवसीय फैकेल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम ग्रीन टेक्नोलॉजी फॉर सस्टेनेबल एनवायरमेंट पर कार्यशाला का आयोजन किया गया. इस मौके पर प्रिंसटन यूनिवर्सिटी, यूएसए के ग्रीन टेक्नोलॉजी फॉर सस्टेनेबल एनवायरमेंट के प्रो. पीटर जैफ ने व्याख्यान दिया. उन्होंने डीफ्लोरिनैशन ऑफ़ पीएफओए एंड पीएफओएस बाय एसिडिमिक्रोबियम एसपी स्ट्रेन ए एंड द डेवलपमेंट ऑफ नोवेल पीएफएएस बायोरीमिडिएशन टेक्निक्स विषय पर अपना व्याख्यान दिया. उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में रिसर्च की अपार संभावनाएं हैं.

इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफ़ेसर गोपाल पाठक ने प्रिंसटन यूनिवर्सिटी, यूएसए के सिविल एंड एनवायरमेंटल इंजीनियरिंग के प्रोफेसर पीटर जैफ का एफडीपी में स्वागत करते हुए व्याख्यान देने के लिए धन्यवाद दिया है. जैफ सरला बिरला विश्वविद्यालय के एडवाइजरी बोर्ड के मेंबर भी हैं. यह जानकारी सरला बिरला विश्वविद्यालय के कार्मिक एवं प्रशासनिक प्रबंधक अजय कुमार ने दी.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *