सहेलियों ने ही लूटवाई नाबालिग की अस्मिता, छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म के सभी आरोपी गिरफ्तार

सिमडेगा। जिला के कोलेबिरा थाना क्षेत्र में एक सरकारी स्कूल की नाबालिग आदिवासी छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म मामले में तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. मंगलवार को नाबालिग से गैंगरेप के मामले का खुलासा हुआ था. कोलेबिरा थाना में पीड़िता की माता पिता ने इस मामले में 3 लड़कों पर आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया था. जिसके बाद कोलेबिरा पुलिस ने आरोपियों को पकड़ा है.

परिजनों ने शिकायत में बताया कि उनकी 14 वर्षीय नाबालिग बेटी को पेट में दर्द होने की वजह से सदर अस्पताल लाया गया. डॉक्टर ने जांच के बाद नाबालिग के गर्भवती होने बारे में बताया. इस संबंध में पीड़िता के माता-पिता ने थाना में आवेदन देकर आरोपी युवकों को गिरफ्तार करने की मांग की थी. इधर मामला दर्ज होते ही पुलिस हरकत में आई और कोलेबिरा थाना प्रभारी रामेश्वर भगत ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

एसपी सौरभ ने बताया कि दुष्कर्म के तीनों आरोपी ठेठईटांगर थाना क्षेत्र के हैं. जिसमें लतापानी निवासी अवकाश टेटे, अमन डुंगडुंग और बांस बहाल निवासी रोहित कुल्लू शामिल हैं. दुष्कर्म के आरोपी को कोलेबिरा पुलिस ने सिमडेगा जिला के बीरू स्थित फुलवाटांगर, पुलिस कैंप के पास से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि तीनों आरोपी कोलेबिरा पीड़िता के गांव आए हुए थे. पुलिस के आने की सूचना पर भागने लगे तभी पुलिस ने पीछा कर उन्हें पकड़ा. वहीं पुलिस मामले की जांच में जुटी है. उन्होंने कहा कि मामले में जिसकी संलिप्तता सामने आएगी, उसे भी गिरफ्तार किया जाएगा.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *