रांची। एक तरफ जहां राजधानीवासी दुर्गा पूजा को लेकर पूरी तरह से उत्साह में हैं. वहीं दूसरी तरफ कुछ असामाजिक तत्व शहर के माहौल को बिगाड़ने की पूरी कोशिश कर रहे हैं. शहर में लगातार अफवाह फैलाई जा रही है. इस वजह से लोगों के मन में भय पैदा हो रहा है. इधर पुलिस पूरे मामले को लेकर अलर्ट है. रांची पुलिस ने आम लोगों से अपील की है कि वे अफवाहों पर ध्यान ना दें.
जारी किया गया नंबर
एसएसपी किशोर कौशल के निर्देश पर रांची पुलिस के द्वारा पंपलेट जारी कर लोगों को अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है. पुलिस की तरफ से कंट्रोल रूम का व्हाट्सएप नंबर 6299423768 जारी किया गया है. इसके अलावा आप 100 डायल और 112 पर भी कॉल कर पुलिस को किसी भी आसामाजिक गतिविधि के संबंध में सूचना दे सकते हैं.
फेसबुक -ट्विटर पर भी दे सकते हैं जानकारी
रांची पुलिस को आप लोग ट्विटर और फेसबुक के जरिए भी सूचनाएं दे सकते हैं. रांची पुलिस का ट्विटर अकाउंट@ranchipolice और फेसबुक पेज Ranchi police पर लोग सूचना साझा कर सकते हैं.
कंट्रोल रूम में टीम तैनात
रांची पुलिस के द्वारा जारी किए गए व्हाट्सएप नंबर ट्विटर और फेसबुक पेज को लगातार रीड करने के लिए तीन पालियों में पांच पुलिसकर्मियों की ड्यूटी कंट्रोल रूम में लगाई गई है. कंट्रोल रूम में ड्यूटी के दौरान पुलिसकर्मी व्हाट्सएप मैसेजेस को चेक कर रहे हैं साथ ही ट्विटर और फेसबुक पर आने वाली सूचनाओं को भी अपने वरीय अधिकारियों तक पहुंचा रहे हैं. रांची पुलिस कप्तान किशोर कौशल ने लोगों को यह भरोसा दिलाया है कि उनकी हर सूचना पर रांची पुलिस अविलंब कार्रवाई करेगी. शांति और विधि व्यवस्था को बनाए रखने के लिए आम लोगों का सहयोग पुलिस के लिए बेहद जरूरी है.मेन रोड में स्थिति सामान्यःवहीं दूसरी तरफ रांची के मेन रोड में अब स्थिति सामान्य हो गई है. बुधवार को एक युवक के द्वारा मल्लाह टोली मोड़ के पास स्थित हनुमान मंदिर की प्रतिमा को खंडित कर दिया गया था. जिसे लेकर शहर में तनाव कायम हो गया था. मामले में आरोपी को पुलिस ने बुधवार को ही गिरफ्तार कर लिया था.