किस्को/लोहरदगा। झारखंड अपराध और अग्निकांड से धधक रहा है. हाल के दिनों में दुमका में दो-दो पेट्रोल कांड हो चुका है. अभी इसकी तपिश ठंडी भी नहीं हुई थी कि लोहरदगा में अग्निकांड ने इंसान के वहशीपन को उजागर कर दिया है. जिला के किस्को थाना क्षेत्र के कोचा बरनाग गांव में एक सनकी पिता ने अपनी बेटी को जिंदा जला दिया. क्योंकि उस हैवान को शक था कि उसकी बीवी का किसी से अवैध संबंध है. इस घटना के बाद बच्ची को बड़ी मुश्किल से किसी प्रकार से एक निजी वाहन के सहारे इलाज के लिए लोहरदगा सदर अस्पताल लाया गया. जिसके बाद बच्ची की गंभीर हालत को देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए रांची रिम्स रेफर कर दिया गया. बच्ची 80 प्रतिशत तक जल चुकी है. इस घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.देखें पूरी खबरपत्नी के अवैध संबंध के शक में पिता ने बेटी को लगा दी आगः एक वहशी दरिंदे पति ने पत्नी के अवैध संबंध के शक में इस घटना को अंजाम दिया है. बताया जा रहा कि पप्पू तुरी को संदेह था कि उसकी पत्नी का किसी के साथ अवैध संबंध है. शुक्रवार की देर शाम पप्पू तुरी शराब के नशे में धुत होकर अपने घर आया. इसके बाद वह अपनी पत्नी से इसी बात को लेकर झगड़ा करने लगा. उसने अपनी पत्नी को चाकू दिखाकर जान से मारने की कोशिश की. जान बचाने के लिए उसकी पत्नी को घर से भागना पड़ा. इसी बीच पप्पू तुरी ने अपनी चार साल की बेटी को घर के कमरे में बंद कर आग लगा दी. जिसकी वजह से बच्ची 80 प्रतिशत तक जल गई है. ग्रामीणों की सहायता से तत्काल बच्ची को इलाज के लिए लोहरदगा सदर अस्पताल लाया गया. जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद उसको बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया गया है. अपनी 4 साल की बेटी को आग के हवाले करने के बाद आरोपी पिता फरार हो गया है. सूचना मिलने के बाद पुलिस ने सदर अस्पताल पहुंचकर बच्ची के परिजनों का बयान दर्ज किया है. पुलिस पूरे मामले की जांच और आगे की कार्रवाई में जुट गई है. घटना को लेकर पीड़ित बच्ची की मां भी काफी खौफ में है।
पत्नी के अवैध संबंध के शक में पिता ने बेटी को लगा दी आग
