छत्तरपुर में झारखंड प्रदेश विश्वकर्मा समाज प्रखंड कमेटी गठन का सम्मेलन हुआ संपन्न.जिसमें जुलाई माह में जिले में प्रखंड कमिटी का गठन कर दिया जाएगा, विश्वकर्मा समाज अधिकार को लेकर सफलता पर चर्चा की गई.
छत्तरपुर / पलामू | छत्तरपुर में झारखंड प्रदेश विश्वकर्मा समाज छत्तरपुर प्रखंड कमेटी का सम्मेलन रविवार को प्रखंड के मसिहानी में हुआ संपन्न. सम्मेलन में प्रदेश समेत अन्य प्रखंड क्षेत्र के विश्वकर्मा समाज के गण्यमान्य लोग जुटे. सम्मेलन में मांगों सहित समाज के सशक्तिकरण को लेकर विश्वकर्मा अधिकार सफलता पर चर्चा की गयी. सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में विश्वकर्मा समाज के जिला अध्यक्ष मनोज विश्वकर्मा मौजूद रहे. सम्मेलन में आये अतिथियों और प्रखंड व पंचायत के पदाधिकारियों को भी सम्मानित किया गया.
सम्मेलन में विश्वकर्मा समाज को शिक्षा के क्षेत्र में मजबूत करने पर जोर दिया गया.
इस कार्यक्रम में विश्वकर्मा समाज के प्रखंड अध्यक्ष योगेंद्र विश्वकर्मा, महासचिव कामाख्या विश्वकर्मा, सचिन प्रयाग विश्वकर्मा, कोषाध्यक्ष संजय विश्वकर्मा, मीडिया प्रभारी प्रेम शंकर कुमार शर्मा को बनाया गया जिसकी घोषणा झारखंड विश्वकर्मा समाज पलामू के चुनाव प्रभारी प्रभु विश्वकर्मा ने किया और घोषणा विक्रम उन्होंने कहा कि जुलाई माह के अंतिम रविवार तक पूरे जिले में प्रखंड कमेटी का गठन कर लिया जाएगा जिले में चलकर आए हुए। जिला अध्यक्ष मनोज विश्वकर्मा ने कहा कि हमारा समाज सुई से लेकर हेलीकॉप्टर तक का निर्माण करता करता है लेकिन हम लोग राजनीतिक भागीदारी में कभी पीछे हैं संगठित होकर ही हम राजनीतिक और सामाजिक रूप से सशक्त और मजबूत हो सकते हैं इसी कड़ी में हुसैनाबाद के समाजसेवी और पूर्व विधानसभा प्रत्याशी के विश्व ने कहा समाज संगठित ही रहकर अपने समाज को सुनने से शिखर तक पहुंचा जा सकता है।आज पूरे देश में 4% वाले का योगदान केंद्र सरकार निर्माण में है जबकि हमारी जनसंख्या पूरे देश में 14 % है और हमारा एक भी संसद और विधायक नहीं है तब तक हमारी राजनीतिक भागीदारी संभव नहीं है इस सभा का संचालन संयुक्त रूप से सत्येंद्र शर्मा और प्रेम शर्मा ने किया तथा इस सभा में जिले से जिला सचिव लव विश्वकर्मा तथा विभिन्न प्रखंडों से प्रखंड अध्यक्ष उपस्थित थे तथा छतरपुर प्रखंड के सैकड़ो की संख्या में विश्वकर्मा समाज के लोग उपस्थित हुए। जिसमें रविंद्र विश्वकर्मा,रवि विश्वकर्मा, राजेंद्र विश्वकर्मा,भोला विश्वकर्मा, रामचंद्र विश्वकर्मा आदि सैकड़ो की संख्या में विश्वकर्मा परिवार के गण्यमान्य लोग उपस्थित थे.