उधवा/साहिबगंज(उजाला)। प्रखंड सभागार में सोमवार को प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य समिति की बैठक बीडीओ विशाल पांडे की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में चिकित्सा संबंधी चर्चा की गई। इस दौरान 7 जुलाई से 22 जुलाई के बीच चलने वाले टीकाकरण की समीक्षा की गई। बीसीजी वैक्सीन के समीक्षा के क्रम में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के द्वारा बताया गया कि टीकाकरण हेतु सर्वे कार्य संपन्न कराया जा चुका है।कार्य योजना बनाकर टीकाकरण करवाया जाएगा। शिक्षा विभाग को निर्देश दिया गया कि बीसीजी टीकाकरण को सम्पन्न बनाने हेतु प्रत्येक विद्यालय के बच्चों को जागरूक करेंगे। आयुष्मान कार्ड की समीक्षा के दौरान दिशा निर्देश दिया गया कि प्रत्येक प्रज्ञा केंद्र में कार्ड बनाने हेतु व्यापक प्रचार प्रसार किया जाए। जेएसएलपीएस को निर्देश दिया गया कि बीसीजी टीकाकरण,जनहित रोग,मलेरिया, डेंगू का प्रचार प्रसार करेंगे। बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में स्वास्थ्य से संबंधित सभी तैयारी पूर्ण कर लें ताकि महामारी से बचा जा सकें|
डेगू से बचाव हेतु सभी विभाग सहिया, सेविका जेएसएलपीएस, शिक्षा को निर्देश देते हुए कहा गया कि डेंगू से बचाव हेतु कहीं भी अनावश्यक जल जमाव न होने दे। साथ ही जनसमुदाय को इसके बारे में बताएंगे। वही आईसीडीएस को बताया गया कि सभी ए डबलू सी में ड्यू लिस्ट अपडेट करेंगे।साथ ही बच्चों का टीकाकरण सुनिश्चित करेंगे। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र उधवा में साफ सफाई दवाई की उपलब्धता एवं स्वास्थ्य कर्मी की उपस्थिति सुनिश्चित करें। एमटीसी के समीक्षा के क्रम में बताया गया कि कोई भी कुपोषित बच्चा हो तो उन्हें एमटीसी में भेजना सुनिश्चित करेंगे। प्रत्येक ए डबलू सी में कुपोषित बच्चों को चिन्हित कर भेजने का निर्देश आईसीडीएस को दिया गया। रक्तदान शिविर का समीक्षा के क्रम में सभी रक्तदाता को धन्यवाद देते हुए आगे इसी तरह रक्तदान में भाग लेने का आग्रह किया गया।