रामगढ़। सोमवार को औषधि निरीक्षक रामगढ़ वीरेंद्र स्वांसी की अध्यक्षता में नारकोटिक्स साइकोट्रोपिक औषधियाँ एवं मादक द्रव्यों के विरुद्ध जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया ।
जागरूकता रैली गांधी मेमोरियल प्लस टू स्कूल रामगढ़ से प्रारंभ होते हुए शहर के बीचों बीच सुभाष चौक में जाकर समाप्त हुई। जागरूकता रैली के दौरान औषधि निरीक्षक रामगढ़ के द्वारा नारकोटिक्स साइकॉट्रॉपिक औषधियाँ एवं मादक द्रव्यों के सेवन एवं उनसे होने वाले हानिकारक नुकसान के बारे में जिला वासियों को स्लोगन के द्वारा जानकारी दी गई साथ ही इस दौरान उक्त सभी मादक पदार्थों से समाज को बचाने हेतु उचित कदम उठाने की अपील किया गया जागरूकता अभियान रैली में मुख्य रूप से नीलेश गुप्ता, श्रावण कुमार, अभिषेक कुमार, चंदन कुमार, अनूप कुमार, संदीप सहित खुदरा एवं थोक औषधि विक्रेता बड़ी संख्या में हिस्सा लिया।
नारकोटिक्स साइकोट्रॉपिक औषधि एवं मादक द्रव्य के सेवन के विरुद्ध हुआ जागरूकता रैली का आयोजन |
Views: 0