छात्र छात्राओं के साथ स्थानीय लोगों के शिक्षा, स्वस्थ और पर्यावरण संरक्षण का ध्यान रखना महाविद्यालय प्रशासन का सामाजिक व नैतिक जिम्मेदारी है |

Views: 0

साहिबगंज(उजाला)।मॉडल कॉलेज राजमहल में जिला प्रशासन साहिबगंज एवम खेलकूद एवम युवा कार्य निदेशालय झारखंड के द्वारा ओपन जीम लगाया जा रहा है, जिसमें 18 जीम उपकरण लगाया जा रहा है।छात्र छात्राओं, स्थानीय युवा आम नागरिक महिला आदि के लिए निः शुल्क अपने स्वास्थ लाभ मिलेगा।प्राचार्य डॉ रणजीत कुमार सिंह ने उपायुक्त हेमंत सती, जिला प्रशासन और जिला खेल पदाधिकारी राजेश कुमार चौधरी का आभार जताया है। छात्र छात्राओं के सुविधा के लिए वाईफाई से कॉलेज कैंपस लैस किया गया है|


वही दूसरी ओर मॉडल कॉलेज राजमहल में 169वें संथाल हूल दिवस 2024 के अवसर पर सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय दुमका के निर्देश पर आज 25 जून 2024 समय सुबह 10 बजे विभिन्न प्रतियोगिता आयोजित किया गया है जिसमें ग्रुप गान , एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है।
कल सुबह 10:00 बजे तक अपना अपना नाम दर्ज करा लें।
हूल दिवस के अवसर पर आयोजित प्रतियोगिता में केवल मॉडल कॉलेज राजमहल के नामांकित छात्र छात्राएं ही भाग ले सकते हैं ।
आज सुबह 10:00 बजे तक अपना नाम महाविद्यालय कार्यालय में दर्ज कर ले।
अदेशानुसार ,कॉलेज स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी को विश्वविद्यालय स्तर पर प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु भेजा जाएगा।प्रतियोगिता में सभी सेमेस्टर के छात्र छात्रा भाग ले सकते है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top