उर्सुलाइन कॉन्वेंट बालिका विद्यालय में बाल संसद शपथ ग्रहण समारोह का हुआ आयोजन |

Views: 0

लोहरदगा: उर्सुलाइन कॉन्वेंट बालिका विद्यालय में बाल संसद शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया था जिसमें सर्वप्रथम मुख्य अतिथि डॉक्टर सिस्टर पुष्पा कुजूर, उच्च विद्यालय की प्रधानाध्यापिका सिस्टर असरीता कांडुलना, मध्य विद्यालय की प्रधानाध्यापिका सिस्टर बसंती एक्का एवं मदर सुपीरियर सिस्टर आशा किरण मिंज के द्वारा कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। उसके बाद पूरे विद्यालय के विद्यार्थियों के द्वारा भारतीय संविधान की प्रस्तावना का अनुवादक किया गया। उसके बाद उच्च विद्यालय की शिक्षिका मेरी स्नेहा खेस के द्वारा स्वागत भाषण दिया गया। तत्पश्चात उच्च विद्यालय की शिक्षिका अनीता डुंगडुंग के अगुवाई में बाल संसद के सदस्यों को मंच पर आमंत्रित किया गया। उच्च विद्यालय की प्रधानाध्यापिका सिस्टर असरीता कांडुलना के अगुवाई में मंत्रिपरिषद के सभी सदस्यों को शपथ दिलवाई गई, मुख्य अतिथि डॉक्टर सिस्टर पुष्पा कुजूर के द्वारा प्रधानमंत्री तथा अन्य सभी कैबिनेट मंत्रियों को सम्मान स्वरूप ताजपोसी के साथ बैच, तिरंगा पट्टी लगाया गया।


उच्च विद्यालय की प्रधानमंत्री अंशु कुमारी, उप प्रधानमंत्री महीपा जोजो, बाल संसदीय अध्यक्ष- फरहाना खातून, संसदीय कार्य मंत्री- अर्पण, कुमकुम सूचना एवं प्रसार मंत्री- रेनी मानसी, नवसिन प्रवीण, स्मृति अनुशासन मंत्री- शिवानी, रिया, कुमारी श्वेता सांस्कृतिक मंत्री- अनुश्रेया, श्रेया, चंदा खेल मंत्री- सुरबाला, पूर्णिमा, नमिता, प्रियांशु स्वास्थ्य मंत्री- आयुषी कुमारी, साफिया, सुचिता सफाई मंत्री- शुभांगी, जानवी, दुलारी प्रार्थना मंत्री- जोशिका, अमीषा, गीता, आकांक्षा परिवहन मंत्री- ईशा लकड़ा, अंकित, चांदनी खाद्य मंत्री- स्मृति, आकांक्षा, स्नेहा उपस्थिति एवं पुस्तकालय मंत्री- जानवी, शिल्पा, सृष्टि चुनी गई। उसके बाद प्रधानमंत्री अंशु कुमारी और उप प्रधानमंत्री महिपा जोजो के द्वारा भाषण दिया गया, सर अजय के द्वारा लोकतंत्र की जानकारी दी गई, मुख्य अतिथि के द्वारा आशीर्वचन दिया गया और प्रधान अध्यापिका सिस्टर असरीता कांडुलना के द्वारा आशीर्वचन सह धन्यवाद ज्ञापन दिया गया और अंत में राष्ट्रगान द्वारा कार्यक्रम का समापन किया गया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top