जिला जनसंपर्क कार्यालयसमाहरणालय सभगार हजारीबाग,

Views: 0

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-243/27.06.2024/हजारीबाग

स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग झारखंड सरकार के अंतर्गत जिला स्तरीय 63 वीं सुब्रतो कप फुटबॉल प्रतियोगिता 2024-25 का शुभारंभ आज से:-

स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग झारखंड सरकार के अंतर्गत जिला स्तरीय 63 वीं सुब्रतो कप फुटबॉल प्रतियोगिता 2024-25 का शुभारंभ कर्जन ग्राउंड स्टेडियम हजारीबाग में उपायुक्त नैंसी सहाय जिला शिक्षा पदाधिकारी हजारीबाग प्रवीण रंजन ,अतिरिक्त जिला कार्यक्रम पदाधिकारी सुनिला लकड़ा एवं जिला खेल पदाधिकारी कैलाश राम द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया । तत्पश्चात उपायुक्त ने मैदान में जाकर खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त करते हुए उनका उत्साहवर्धन कर किक मार खेल का विधिवत शुरुआत किया। मंच का संचालन संजय तिवारी ने किया।

इस प्रतियोगिता में सभी 16 प्रखंडो से बालक आयु वर्ग 15 वर्ष तथा बालक/ बालिका आयु वर्ग 17 वर्ष के खिलाड़ी अपना खेल कौशल का प्रदर्शन करेंगे।खेल का आयोजन कर्जन ग्राउंड हजारीबाग एवं न्यू स्टेडियम हजारीबाग में किया जा रहा है।कर्जन ग्राउंड में खेल का शुभारंभ कटकमसांडी और विष्णुगढ़ के बीच हुआ जिसमे विष्णुगढ़ 0-1 गोल से विजयी रहा। तत्पश्चात टाटीझरिया एवं दारू में दारू 0-4 से , बरही एवं इचाक में इचाक 0 -1 से , पदमा और चौपारन का निर्णय पेनाल्टी शूटआउट से हुआ जिसमें चौपारण 3 -5 से विजयी रहा।
न्यू स्टेडियम हजारीबाग में बड़कागांव एवं केरेडारी में केरेडारी पेनाल्टी शूट आउट द्वारा 2-3 से ,कटकमडाग एवं चुरचू में चुरचू 0-3 से विजयी रहा, डाडी एवं बरकठा में बरकठा
टीम की अनुपस्थिति के कारण डाडी को बाई देकर अगले राउंड के लिए क्वालीफाई किया, चालकुशा एवं सदर में सदर 0-3 से विजयी रहा।
क्वार्टर फाइनल राउंड में केरेडारी एवं चुरचू में पेनाल्टी शूटआउट में चुरचू में 1-2 से, डाडी एवं सदर में सदर पेनाल्टी शूटआउट द्वारा 2-4 से, इचाक एवं बिष्णुगढ में इचाक 0 -1 गोल से विजयी रहा। चौपारण एवं दारू में दारू 0-2 से विजयी रहा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top