जमशेदपुर शहर में आए दिन चोरी के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं. पुलिस भी इन घटनाओं का उद्भेदन नहीं कर पा रही है जिससे लोगों का पुलिस से भरोसा उठता जा रहा है. ताजा मामला बिरसानगर थाना क्षेत्र का है जहां चोरों ने जोन नंबर छह स्थित बड़ा काली मंदिर के पुजारी स्वपन भट्टाचार्य के घर चोरी कर ली. चोर उनके घर पर छत के रास्ते प्रवेश कर गए और घर में रखे घर से नकद समेत गहनों की चोरी कर फरार हो गए. चोर इतने शातिर थे कि स्वपन के घर से मोबाइल चुराया पर उसे फ्लाइट मोड पर कर बालकोनी में फेंक दिया. वहीं छत पर नकली गहने भी फेंक कर चले गए. सुबह जब स्वपन की नींद खुली तो उन्होंने पाया कि घर में चोरी हो गई है. उन्होंने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई.
स्प्रे कर दिया घटना को अंजाम स्वपन ने बताया कि हर सुबह वह पांच बजे तक उठ जाते हैं पर आज उनकी नींद सुबह 7 बजे खुली. नींद खुलने के बाद सिर भारी महसूस हो रहा था वहीं घर पर अजीब सी बदबू आ रही थी. स्वपन ने बताया कि वे रात को तीन–चार बार पेशाब करने के लिए भी उठते है पर उस दिन नहीं उठे. संभवतः चोरों ने कमरे में स्प्रे कर सभी को गहरी नींद में सुला दिया और फिर घटना को अंजाम दिया. स्वपन ने बताया कि उन्होंने लोगों से कर्ज लेकर घर की छत ढलाई के लिए 6 लाख रुपये उधार लिए थे जिसे चोर चुरा ले गए. इसके अलावा घर से लगभग डेढ लाख के गहनों की चोरी हुई है. इधर, घटना के बाद से ही बस्तीवासियों में आक्रोश है. लोगों का कहना है कि बीते एक हफ्ते बस्ती में 6 से 7 चोरी की घटनाएं हो गई है. चोर कभी सिलेंडर चुरा लेते है तो कभी घर पर पड़ी मोटर की चोरी हो जाती है |
.पूर्व में हुई चोरी का नहीं हुआ खुलासाबिरसानगर थाना क्षेत्र में बीते दिनों विजया गार्डन में भी बड़ी चोरी हुई थी. चोरों ने कई घरों को निशाना बनाया था. कई लाख की चोरी हुई थी. इस घटना का पुलिस अब तक खुलासा नहीं कर पाई है