हेमंत सोरेन को झारखंड हाई कोर्ट से जमानत मिलने से झामुमों कार्यकर्ताओं में बाटी मिठाइयां लगाए नारे।

Views: 0

जेल का ताला टूट गया हेमंत सोरेन छूट गया के नारों के साथ कि आतिशबाजी।

बरहरवा/साहिबगंज(उजाला)।झारखंड राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री सह झामुमो के केंद्र कार्यकारिणी अध्यक्ष हेमंत सोरेन शुक्रवार को 5 महीने बाद न्यायालय से जमानत मिलने पर बरहरवा नगर झामुमो कार्यकर्ताओं ने बरहरवा स्टेशन चौक में लोगों के बीच मिठाईयां बांटी एवं एक दूसरे को गुलाल लगाए इस दौरान कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी करते हुए आतिशबाजी की इस दौरान स्टेशन चौक में नगर अध्यक्ष धर्मवीर कुमार महतो* के नेतृत्व में मिठाई बाटकर खुशियों का इजहार किया!नगर अध्यक्ष श्री महतो ने कहा हेमंत सोरेन को जमानत मिलने से कार्यकर्ता में नई ऊर्जा का संचार हुआ है चुनाव आयोग जब चाहे चुनाव करवा ले हम तैयार हैंआगामी विधानसभा चुनाव में भी हेमंत सोरेन की सरकार बनेगी इसका पूर्ण विश्वास व्यक्त करता हूँ।कार्यकर्त्ताओं ने झारखंड हाई कोर्ट के प्रति आभार व्यक्त किया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में झामुमो जिला कोषाध्यक्ष शक्ति नाथ अमन* मौजूद थे श्री अमन* ने कहा सच्चाई की जीत हुई है कोर्ट ने पूर्व सीएम हेमंत सोरेन को जमानत देकर न्याय देने का काम किया है उन्होंने कहा भाजपा द्वारा संठयंत्र रच कर हेमंत सोरेन को जेल में भेजा गया था लेकिन सत्य की जीत हमेशा होती है और आज भी सत्य की जीत हुई है! मौके पर नगर अध्यक्ष धर्मवीर कुमार महतो, नगर सचिव मोहम्मद इकबाल, नगर कोषाध्यक्ष दिनेश सेन, नगर उपाध्यक्षअजय गुप्ता, बपन साव, नीलकंठ शाह, सुशील सेन, वरुण मंडल, सनाऊल शेख, एनामुल शेख, नीरज महतो, मुन्नासाव, विवेक कुमार, मंगल शर्मा,मुकेश कुमार, मुन्ना यादव, प्रशांत मंडल, अजय पासवान,दिवाकर कुमार महतो, बामा दास, कंचन दे, बाबूसाहा,चंदन रजक, कौशल कुमार, सहीत अन्य झामुमो कार्यकर्ता मौजूद थे

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top