पंचायती राज विभाग द्वारा पंचायत भवन में बैठने वाले वीएलई को दिया गया प्रशिक्षण

Views: 0

लोहरदगा | जिला समाहरणालय सभागार में मंगलवार को जिला पंचायती राज विभाग द्वारा सीएससी संचालकों का एक दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित किया गया। जिसमें रांची से आये प्रशिक्षक अंजर अहमद उपस्थित सीएससी वीएलई को प्रशिक्षण के क्रम में बताया कि मनरेगा, पंचायत डेवलपमेंट इंडेक्स, ग्राम पंचायत विकास, जेम पोर्टल, ई ग्राम पंचायत जैसे पोर्टल पर काम करके करने को लेकर कही गई। साथ ही वीएलई के माध्यम से पंचायत की सभी योजना कैसे करनी है उसको देखते हुए ऑनलाइन प्रशिक्षण दिया गया। और पंचायत के बाकी योजना जैसे ऑनलाइन पोर्टल पर चढ़ाना पंचायत विकास पर काम करना एवं अन्य सभी सर्विस पर ऑनलाईन पीपीटी पर प्रशिक्षण दिया गया।

वहीं सीएससी के जिला समन्वयक सुधीर कुमार ने कहा कि सरकार द्वारा संचालित वैसे योजना जिसका लाभ आम जनता तक पहुचाना है इसी को लेकर जिले के सभी 66 पंचायतों में वीएलई को नियुक्त किया गया है और इसका लाभ आज के समय मे आम जनता को मिल रहा है, चाहे पीएम किसान सम्मान निधि हो या मुख्यमंत्री ऋण माफी, आवास योजना हो या किसी तरहः का ई केवाईसी, प्रमाण पत्र की बात हो अथवा पेंसन की बात सभी मे पंचायत में बैठने वाले सीएससी संचालक द्वारा ही किया जा रहा है। प्रशिक्षण में डीपीआरओ अंजनी दास, डीपीएम बिमलेश कुमार, प्रशिक्षक अंजर अहमद, सीएससी जिला समन्वयक सुधीर कुमार, सीएससी संचालक सरवन साहू, दिलीप कुमार सिंह, नौशाद अली, मृत्युंजय तिवारी, जगबंधन भगत, इकबाल अंसारी, समोद साहू, विशाल कुमार सहित सीएससी संचालक मौजूद थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top