सभी आवेदनों पर त्वरित कार्रवाई करने का दिया गया निर्देश।
हजारीबाग :- उपायुक्त नैन्सी सहाय के निर्देश पर मंगलवार को साप्ताहिक जनता दरबार का आयोजन किया गया। सहायक निदेशक समाजिक सुरक्षा निवेदिता रॉय के समक्ष लगभग दो दर्जन फरियादियों ने अपनी समस्याओं से संबंधित आवेदन समर्पित किये। इस अवसर पर शहरी सहित विभिन्न प्रखंड से आये आवेदकों ने पेंशन, मुआवजा, भूमि, वन पट्टा, नाली निर्माण, अबुआ आवास, नामांकन आदि से संबंधित आवेदन देकर समाधान की मांग की।
जनता दरबार में कबिलासी, दारू की मोसमत गौरी देवी ने आर्थिक बदहाली का हवाला देते हुए अपने नाती को पुनाई स्कूल में नामांकन कराने का अनुरोध किया जिनके आवेदन को जिला शिक्षा पदाधिकारी को भेजते हुए जांचोपरांत कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। वहीं कोलघट्टी के प्राथमिक विद्यालय स्थाई शिक्षक नहीं रहने से बच्चों के हो रही पठन-पाठन में कठिनाई के मद्देनजर स्कूल में स्थाई शिक्षक की मांग को लेकर स्थानीय लोगों ने आवेदन दिये।
जिसपर उचित निर्णय लेने एवं समस्या के समाधान हेतु शिक्षा विभाग को आवेदन अग्रसारित किया गया। इसी क्रम में ग्राम दुमरैना ईचाक से मोसमात सकून देवी, ग्राम अलौन्जा ईचाक मंजू देवी तथा टाटीझरिया से सुशीला देवी ने पक्का मकान नहीं रहने और बरसात के कारण हो रही परेशानियों के बाबत अबुआ आवस से जोड़ने का अनुरोध किया। जिसपर उचित निर्णय लेने के लिए संबंधित अधिकारियोें को अग्रसारित किया गया। इसके साथ ही बभनबय के तारकेश्वर प्रसाद ने दाखिल खारिज करने, कानीबाजार न्यू कॉलनी के नगरनिवासियों ने नगरपालिका हजारीबाग द्वारा स्वीकृत नाली नहीं बनने से घर के अंदर गंदा पानी रास्ते में जमाव से आम लोगों में परेशानी को लेकर आवेदन दिया तथा इसके समाधान की मांग की। साथ ही कटकमदाग निवासी, राजधन लकड़ा ने वन पट्टे निर्गत करने, आर्थिक परेशानी के कारण बासाडीह पोस्ट जरबा निवासी स्वेता कुमारी ने आवासीय विद्यालयों में नामांकन के संबंध में आवेदन दिया। मौके पर आये सभी आवेदनों पर त्वरित करने का निर्देश दिया गया