रामगढ़।केंद्रीय कृषि मंत्री एवं झारखंड प्रभारी शिवराज सिंह चौहान 5 जुलाई को रामगढ़ जिला की विशेष बैठक लेने आ रहे हैं।झारखण्ड के प्रभारी बनने के बाद उन्होंने झारखंड प्रदेश के सभी जिलों में आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर विशेष बैठक लेंगे। जिला अध्यक्ष प्रवीण मेहता ने बताया कि यह रामगढ़ जिला का सौभाग्य है कि हमारे जिला में प्रथम बैठक होनी जा रही है जहां केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान शिरकत कर हम सब का मार्गदर्शन करेंगे।पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत उनकी पहली बैठक रामगढ़ जिला में होना है जिसे लेकर रामगढ़ जिला के कार्यकर्ताओं में उत्साह है । उन्होंने यह भी बताया कि यह बैठक दो सत्रों में संपन्न होना है । प्रथम सत्र में भारतीय जनता पार्टी रामगढ़ जिला में निवास करने वाले प्रदेश पदाधिकारी प्रदेश कार्यसमिति सदस्य , प्रदेश मोर्चा पदाधिकारी, प्रदेश मोर्चा कार्यसमिति सदस्य ,जिला पदाधिकारियों , जिला कार्यसमिति सदस्य,मोर्चा के जिला पदाधिकारी, मंडल अध्यक्ष और मंडल महामंत्री के साथ बैठक करेंगे वहीं दूसरे सत्र में जिला के वरिष्ठ नेताओं और प्रमुख कार्यकर्ताओं के साथ बैठक में उनके अनुभव को सुनेंगे। इसकी तैयारी को लेकर जिला अध्यक्ष प्रवीण मेहता ने जिला के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजू चतुर्वेदी जिला महामंत्री रंजन फ़ौजी ,जिला मंत्री राजेन्द्र कुशवाहा मीडिया प्रभारी राजीव पामदत्त आईटी सेल जिला प्रभारी प्रवीण कुमार सोनू के साथ चर्चा की |
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान जिला की विशेष बैठक करेंगे |
Views: 0