बिधुत समस्या को लेकर महाप्रबंधक से भाजपा नेता श्रद्धानन्द ने की बात

Views: 0

जिले की समस्याओं से विधायकों का लेना देना नहीं

सिमडेगा : पुर्व भाजपा प्रत्याशी सिमडेगा श्रद्धानंद बेसरा ने महाप्रबंधक विद्युत विभाग रांची से बातचीत कर सिमडेगा जिला विद्युत विभाग  में विगत एक महीने से विद्युत वर्कशॉप में कार्य नहीं हो रहा, उक्त संबंध में जानकारी दिया और उनसे जल्द व्यवस्था बहाल करने के लिए आग्रह किया ।
श्री बेसरा ने कहा कि क्षेत्र की जनता विगत एक महीने से अपने क्षेत्र के ट्रांसफार्मर खराब होने कि शिकायत दर्ज कराई परन्तु विद्युत ट्रांसफार्मर रिपेयरिंग नहीं होने से अंधेरे में जीवन बसर कर रहे हैं। प्रतिदिन विभाग से संपर्क करने पर, विभाग द्वारा मिस्त्री नहीं होने की बात बताई जाती है, मिस्त्री के बहाल होने पर रिपेयरिंग का काम किया जाएगा।
बता दें कि विभाग द्वारा श्री बेसरा को जानकारी दिया गया था कि जिस ट्रांसफार्मर मिस्त्री को बहाल किया गया था,वह रिपेयरिंग वर्कशॉप में हिट चेम्बर में आग लगने के बाद छुट्टी पर चला गया है, लेकिन हिट चेम्बर की मरम्मती करा लेने के बाद अभी तक वापस नहीं आया है।


श्री बेसरा ने क्षेत्र में खराब पड़े ट्रांसफार्मरों की लम्बी लिस्ट को भी जीएम के पास वाट्सएप के माध्यम से जानकारी दिया एवं उन्हें जल्द समाधान करने के लिए आग्रह भी किया।
साथ ही भाजपा नेता श्रद्धानंद ने जिले के दोनो विधायकों को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि जिले के दोनों विधायकों को जिले की समस्या पर ध्यान नहीं है।बिजली विभाग की समस्या हो पेयजल विभाग हो या अन्य विभाग इन्हें आम जनता की परेशानियों से कोई मतलब नहीं साढ़े चार साल के कार्यकाल में जिले में कोई एक भी विकास का कार्य नहीं किया है। विधायकों को ट्रांसफार्मर बनने जैसी छोटी समस्याओं के लिए भी जीएम से बात करनी पड़ रही है, जब रघुवर दास के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की सरकार थी 24 घंटे के अंदर ट्रांसफार्मर बदल दिए जाते थे पर वर्तमान सरकार में 6 महीने हो जाने पर भी ट्रांसफार्मर के लिए ग्रामीण और जनता परेशान है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top