सिंदरी/धनबाद। सिंदरी स्थित राष्ट्रीय जनता दल कार्यालय में शुक्रवार को राजद का 28 वाँ स्थापना दिवस भव्य रुप से मनाने को लेकर जिलाध्यक्ष तारकेश्वर यादव ने बुधवार को कार्यालय में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में जिला के सभी पदाधिकारियों की उपस्थिति रहेगी। कार्यक्रम को भव्य रूप देने के लिए तैयारियाँ जोर शोर से की जा रही है। उन्होंने बताया कि पार्टी की स्थापना 1997 में जगदानंद सिंह और राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने की थी। यह गरीब और दलितों की पार्टी है और इसकी स्थापना उनके हक और अधिकार दिलाने के लिए की गई थी। उन्होंने कहा कि पार्टी ने कई उतार चढ़ाव देखे हैं और इसको सँवारने का श्रेय राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव को जाता है। उनकी बिमारी के समय में उनकी पत्नी राबड़ी देवी और पुत्रों ने इसकी कमान सँभाली थी। उन्होंने कहा कि झारखंड विधानसभा चुनाव में भी राजद अपना दमखम दिखाएगी।इसके साथ ही स्थापना दिवस में पार्टी में प्रदेश नेतृत्व के कई नेता स्थापना दिवस पर उपस्थित होंगे साथ ही धनबाद जिला के प्रखंड के पदाधिकारी नगर के अधिकारी को उपस्थित होने की अपील की ।
राजद का 28 वां स्थापना दिवस को लेकर भव्य तैयारिया |
Views: 0