जमशेदपुर: बढ़ते अपराध पर आईजी ने जताई नाराजगी

Views: 0

जमशेदपुर जोनल आईजी अखिलेश झा गुरुवार को जमशेदपुर पहुंचे. जहां उन्होंने जिले के तमाम पुलिस पदाधिकारियों के साथ अहम बैठक की. बैठक में मुख्य रूप से कोल्हान डीआईजी मनोज रतन चौथे, एसएसपी किशोर कौशल, ग्रामीण एसपी ऋषभ गर्ग सभी डीएसपी और थाना प्रभारी मौजूद रहे. बैठक के दौरान उन्होंने शहर में सड़क दुर्घटनाओं में बढ़ रहे मौत को लेकर चर्चा की वहीं बढ़ते क्राइम ग्राफ पर भी नाराजगी जताई. उन्होंने शहर के एक्सीडेंटल जोन, एक्सीडेंट के कारण और सड़क दुर्घटना से संबंधित अन्य विषयों को लेकर टिप्स भी दिए. इससे पूर्व गार्ड ऑफ ऑनर के साथ पुलिस मुख्यालय में उनका स्वागत किया गया.


लूट, छिनतई, चोरी जैसे क्राइम बढ़ गए
आईजी अखिलेश झा ने बताया कि साल 2023 में क्राइम कंट्रोल पर जमशेदपुर ने काफी बेहतर प्रदर्शन किया था पर 2024 में क्राइम में बढ़ोतरी देखी गई है. इस साल लूट, छिनतई, चोरी जैसे क्राइम बढ़ गए हैं. इसे लेकर सभी पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि किस तरह क्राइम में कमी लाई जा सके. उन्होंने सड़क दुर्घटना को लेकर कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने सड़क दुर्घटना में होने वाली मौतों को लेकर खुद संज्ञान लिया है. सड़क दुर्घटना में होने वाली मौतों में किस तरह कमी लाई जाए इस पर भी चर्चा की गई है

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top