लोहरदगा के भंडरा में मीड डे मील खाने के बाद 16 बच्चे बीमार पेट दर्द |

Views: 0

लोहरदगा जिले के भंडरा के राजकीय मध्य विद्यालय कुंदो में शुक्रवार को मध्याह्न भोजन खाने से 16 विद्यार्थियों की तबीयत बिगड़ गई है। जिसे भंडरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। जहाँ सभी छात्रों को स्लाइन चढ़ाया जा रहा है । इस बीच बच्चों के बीमार होने सूचना मिलते ही अफरा तफरी मच गई। स्कूल और अस्पतालों में भीड़ जुट गई है। अस्पताल के प्रभारी डॉ. संजय कुमार ने फूड प्वाइजनिंग की बात कही है। बच्चों को डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया। बताया गया कि शुक्रवार की दोपहर एक बजे कक्षा एक से लेकर कक्षा छह तक के छात्र के भोजन में चावल, दाल, अंडा दी गई। जिसके खाने के आधे घंटे बाद से ही किसी को चक्कर आने लगा वही कोई उल्टी करने लगा। किसी बच्चे को पेट दर्द की शिकायत होने लगी। जिन्हें आनन फानन में एंबुलेंस और अन्य साधन से स्थानीय सीएचसी लाया गया। जहां इतनी संख्या में बच्चों को देखकर अफरा तफरी मच गई। जैसे ही इसकी खबर गांव में पहुंची तो मौके पर ग्रामीण इकट्ठा हो गए।

अभिभावकों में अफरा तफरी मच गई ।स्थानीय लोगों की मदद से छात्रों को इलाज के लिए स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया । अस्पतालों में मौजूद चिकित्सक व अन्य स्वास्थ्य कर्मियों ने इलाज किया। बच्चों ने खाने से पेट्रोल और केरोसिन जैसी खुश्बू आने की बात कही है। बीईईओ जयनाथ महतो ने बताया कि एमडीएम से बच्चों के बीमार होने की सूचना है। जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। मध्याह्न भोजन खाने के बाद जो बच्चे बीमार हुए थे। उसमें पूजा कुमारी,अर्चना लकड़ा,बिशाल उरांव,मानिता कुमारी,ब्रिजा उरांव,कविता उरांव,सीमा उरांव, छोटी कुमारी,सुमन कुमारी, एनीमा कुमारी,सृष्टि कुमारी,देवांती कुमारी,सुनीता कुमारी,आरोही भगत,पूनम कुमारी,मंजू कुमारी शामिल है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top