क्षेत्र का विकास और गांव की समस्या दूर करने के लिए कांग्रेस से जुड़ें ग्रामीण: विधायक भूषण बाड़ा |

Views: 0


सिमडेगा | विधायक भूषण बाड़ा शुक्रवार को कुरडेग प्रखंड के ख़ालीजोर नवापारा गांव पहुंच ग्रामीणों की समस्या सुनी। साथ ही ग्रामीणों की सभी समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर दूर करने का अस्वाशन दिया। विधायक ने कहा कि ग्रामीणों की समस्याओं के समाधान के लिए पूरी संजीदगी के साथ काम रहे हैं। ग्रामीणों की जो भी समस्याएं हैं सभी का बारी-बारी से निदान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि गांव में ब्याप्त बहुत सारी समस्याओं का निदान कर दिया गया है। आगे और तेज गति के साथ समाधान किया जाएगा। उन्होंने राज्य सरकार की योजनाओं को गिनाते हुए कहा कि महागठबंधन की सरकार विभिन्न प्रकार की योजना धरातल पर उतारा है। इसका लाभ लेने के लिए आगे बढ़ें। आने वाले समय में और अधिक जनोपयोगी और जन कल्याणकारी विभिन्न प्रकार की योजनाओं को धरातल पर उतारा जाएगा। जिससे कि आप ग्रामीणों को अधिक से अधिक लाभ मिल सके। विधायक ने कहा कि क्षेत्र का विकास और गांव समाज की समस्या दूर करने के लिए आप सभी ग्रामीण कांग्रेस से जुड़ें। कांग्रेस पार्टी ही जाती धर्म की भावना से उपर उठकर जनता की सेवा करेगी। विधायक ने भाजपा, झापा जैसी पार्टियों से बचने की भी अपील की।
अनगिनत योजनाएं धरातल में उतारी गई है, लाभ लें ग्रामीण: जोसिमा खाखा
पाकरटांड जिप सदस्य जोसिमा खाखा ने कहा कि विधायक भूषण बाड़ा के पहल पर लगातार अनगिनत जनकल्याणकारी योजनाएं धरातल पर उतारा जा रहा है। जिसका लाभ आम जनता को भी मिल रहा है। उन्होंने लोगों को अपनी समस्याओं को खुलकर विधायक के पास रखने का आग्रह भी किया। मौके पर 20 सूत्री उपाध्यक्ष मनोज जायसवाल,विधायक प्रतिनिधि गुड्डू खान,विधायक प्रतिनिधि निरोज बड़ा,प्रमुख बिपिन पंकज मिंज,मंडल अध्यक्ष प्रवीण खेस, उपाध्यक्ष टेलीस्फोर टोप्पो,पंचायत अध्यक्ष संदीप लकड़ा,युवा प्रखंड अध्यक्ष गुलसान एक्का,रसाल लकड़ा,दुर्गेश पासी,मिखायेल मिंज,प्रफुल मिंज,सरिता तिर्की,सुमन सुचिता कुजूर,समीर कुल्लू,दिव्य मिंज,जोनसान मिंज सहित नवापारा के ग्रामीण उपस्थित थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top