रांची । राजधानी रांची में ईडी की टीम ने सोमवार सुबह एक साथ कई ठिकाने पर दबिश दी है. मिली जानकारी के अनुसार ईडी निलंबित चीफ इंजीनियर वीरेंद्र राम से जुड़े मामले में दबिश दी है. इसके अलावे जहांगीर आलम, संजीव लाल के ठिकाने पर रेड चल रही है. जहां से करीब 25 करोड़ रुपये बरामद किये गए है. बरामद रुपये दो अलग-अलग ठिकानों से मिले है. एक ठिकाना संजीव लाल से जुड़ा है, जो अपने कर्मचारी के नाम पर रेंट ले रखा था. संजीव लाल आलमगीर आलम का पीएस बताया जा रहा है.बताया जा रहा है कि जिनके यहां ईडी ने दबिश दी है. वे वीरेंद्र राम के करीबी रहे हैं. रांची के सेल सिटी और बोड़िया रोड में ईडी के रेड की सूचना है. सेल सिटी में पथ निर्माण विभाग के इंजीनियर विकास कुमार के आवास पर छापेमारी चल रही है. आधा दर्जन से अधिक ठिकाने पर ईडी की रेड चल रही है. मंत्री आलमगीर आलम के पीएस संजीव लाल के घरेलू नौकर के आवास से भारी मात्रा में नगद मिले हैं. बताया जा रहा है कि रकम करीब 25 करोड़ है. अभी नोटों की गिनती जारी है.
मंत्री आलमगीर के पीएस संजीव लाल के घरेलू नौकर के आवास से मिले 25 करोड़, ईडी की बड़ी कार्रवाई नौ जगह पर रेड ।
Views: 344