लोहरदगा |: सेवा भारती द्वारा चुन्नीलाल उच्च विद्यालय के प्रांगण मे लगातार 106 वां निशुल्क स्वास्थ्य जांच एवं चिकित्सा शिविर का आयोजन जिलाध्यक्ष दीपक सर्राफ एवं डॉ कुमुद अग्रवाल द्वारा संयुक्त रूप से भारत माता के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर एवं पुष्प चढ़ाकर शुभारंभ किए,और सभी ने भारत माता की जय आदि का जयकारा लगाते हुए नमन किए,आज इस निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में ,41 लोगों ने अपना स्वास्थ्य का जांच करवा कर लाभान्वित हुए,जिला अध्यक्ष दीपक सर्राफ ने कहा बदलते मौसम पर अपने स्वास्थ के प्रति खास ध्यान देने की आवश्यकता है और कहा कि जीव सेवा- मानव सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है इससे आगे कुछ नहीं, डॉ कुमुद अग्रवाल ने कहा की लोगों को समय-समय पर अपना स्वास्थ्य चेकअप अवश्य कराते रहना चाहिए,जिससे होने वाले कई बीमारीयों की जानकारी मिल सकती है|
जिससे कि समय पर उसका इलाज कराकर स्वस्थ हो सकते हैं,उपाध्यक्ष अवधेश मित्तल,शशि भुषण सिंह,सचिव जयप्रकाश शर्मा,सह सचिव संजय चौधरी ने कहा की प्रत्येक सप्ताह इस स्वास्थ्य शिविर में लोग अपना चेकअप करा कर अपने स्वास्थ्य की जानकारी ले रहे हैं,यह निशुल्क स्वास्थ्य शिविर निरंतर प्रत्येक रविवार को एक घंटे के लिए लगाई जाती है,लोगों ने शुगर,बी.पी.,ऑक्सीजन लेबल,वजन,हार्ट बीट आदि की जांच करवाते हुए,डॉक्टर से परामर्श भी लिए,आज शिविर में, जिला अध्यक्ष दीपक सर्राफ,डॉ कुमुद अग्रवाल,अवधेश मित्तल,जयप्रकाश शर्मा,संजय चौधरी,शशि भूषण सिंह,सुबोध महतो,गुप्तेश्वर प्रसाद गुप्ता,अंजलि सर्राफ,मीना देवी,पायल अग्रवाल,अतुल सर्राफ,मनमोहन प्रसाद,राजीव कुमार सिंह,रेखा देवी,महेश कास्यंकार,इंदु देवी,अशोक शाह,सुनैना देवी,मीना देवी,मनोज प्रसाद,ओम प्रकाश गुप्ता,ज्ञानेश गुप्ता,राधेश्याम प्रसाद,अनिल मोदी,अनूप महतो,रेणु देवी,विजय गुप्ता,उदय कास्यंकार,बिहारी उरांव,देवनारायण प्रसाद गुप्ता,सूरज साहू आदि उपस्थित थे।