पीएम श्री विद्यालयों के शिक्षकों का पांच दिवसीय कार्यशाला का हुआ आयोजन |

Views: 0

बच्चों के सर्वांगीण विकास कराना शिक्षक का कर्तव्य है : नीलम आइलीन टोप्पो (जिला शिक्षा पदाधिकारी )

लोहरदगा | पीएमश्री विद्यालयों के शिक्षकों का पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन अभिलाषा कक्ष में आयोजित किया गया। प्रशिक्षण के दौरान ग्रीन स्कूल क्लीन स्कूल, राष्ट्रीय शिक्षा नीति 20020, स्कूल लीडरशीप, मेन्टल हेल्थ, पीएमश्री स्कूल का एक्शन प्लान, नवाचार, आत्मरक्षा, व्यवसायिक शिक्षा, तकनीकी शिक्षा, प्रोजेक्ट इम्पेक्ट इत्यादि विषयों पर जानकारी दी गयी। समापन समारोह में जिला शिक्षा पदाधिकारी नीलम आइलीन टोप्पो ने विचार व्यक्त करते हुए जानकारी दी की पीएमश्री स्कूल के रूप में नामित होना हीं उपलब्धि है। सभी विद्यालय का प्रदर्शन बेहतर है। अब सभी विद्यालयों का दायित्व और भी ज्यादा हो गया है। बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए निरंतर कार्य करना होगा। इस अवसर पर एपीओ अशोक कुमार पांडेय, फील्ड मैनेजर आकाश कुमार, प्रशिक्षक अरुण राम, महबूब आलम, अमृता सिन्हा, श्यामबिहारी महतो, रविशंकर कुमार इत्यादि ने विचार व्यक्त किया। प्रशिक्षण में राहुल कुमार, अलीरजा अंसारी, अजय कुमार, नेमहन्ति मिंज, रामकुमार साहू, रामप्रवेश गुप्ता, सुषमा मिंज, नीलम गुड़िया, पूनम कुमारी, सुषमा कुजूर, सकीना सबनम, शिखा रानी, अजय तिर्की, शंकर भगत, समीना खातून, सरिता टोप्पो, जलेश्वर उरांव, अमानुल्लाह खान, ललिता कुजूर सहित जिला के सभी पीएम श्री स्कूल के शिक्षकों ने भाग लिया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top