छात्र विरोधी केंद्र सरकार के शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान एवं बीजेपी सरकार का किया पुतला दहन

Views: 2

लोहरदगा | लोहरदगा जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री सुखैर भगत के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी के द्वारा NEET परीक्षा की लीक के विरोध में मोदी सरकार, केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद का पुतला दहन किया गया। लोहरदगा के कांग्रेस कार्यालय राजेंद्र भवन से विरोध यात्रा करते हुए पावर गंज चौक पहुंचकर कांग्रेसियों के द्वारा पुतला दहन किया गया। जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्री सुखेर भगत ने कहा कि इस तरह NEET का पेपर लीक होना बीजेपी पार्टी का बेईमानी का स्वरूप को दर्शाता है। विद्यार्थीगण सालों साल परीक्षा की तैयारी करते हैं। उसके बाद परीक्षा देते हैं और इस तरह पेपर का लीक होना देश के युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करना है । कांग्रेस पार्टी इस तरह के बीजेपी के मनसूबे को बर्दाश्त नहीं करेगी।

जिला परिषद अध्यक्षा रीना कुमारी ने कहा कि देश में ऐसे भी अत्यधिक युवा बेरोजगारी में भटक रहे हैं दूसरी ओर केंद्र सरकार की कमजोरी के कारण पेपर लीक होना युवाओं के भविष्य के साथ मजाक है। केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को अपने पद से इस्तीफा देना चाहिए। देश इस तरह का खिलवाड़ को कभी माफ नहीं करेगी। गरम जोशी विरोधी में उपस्थित जिला कार्यकारी अध्यक्ष हाजी शकील अहमद, लोहरदगा प्रखंड अध्यक्ष सत्यदेव भगत, भंडारा प्रखंड अध्यक्ष जुगाली उरांव, सेन्हा प्रखंड अध्यक्ष अनिल उरांव, पेसरार प्रखंड अध्यक्ष रवींद्र खेरवार, एनएसयूआई अध्यक्ष लोहरदगा जिला अध्यक्ष विनय उरांव , महासचिव हरि भगत , जिला मीडिया प्रभारी सत्यदेव लोहरा सहित पिंटू उरांव, कबीर हुसैन, दीपक उरांव विकास राम, रोशन राम आदि लोग उपस्थित रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top