अंतर्राष्ट्रीय नशा निरोधक दिवस के अवसर पर एथलेटिक्स के खिलाड़ियों ने पेंटिंग तथा प्रभात फेरी के माध्यम से जागरूक किया।

Views: 0

लोहरदगा ललित नारायण स्टेडियम में पुलिस आर्मी एथलीट ट्रेनिंग सेंटर जिला प्रशासन लोहरदगा के कोच विनय उरांव और एथलीट डे बोर्डिंग के कोच नम्रता भगत के अगवाई में खिलाड़ियों के साथ अंतरराष्ट्रीय नशा निरोधक दिवस के अवसर पर पेंटिंग के माध्यम से तथा प्रभात फेरी ललित नारायण स्टेडियम से बरवाटोली से अजय उद्यान पार्क होते हुए पुनः स्टेडियम तक स्लोगन के साथ जागरूक किया। स्लोगन में नशे को ना जिंदगी को हां, नशे के कुछ चक्र को तोड़ना है जिंदगी से नाता जोड़ना है, हम सब ने ठाना है नशा मुक्त भारत बनाना है, जन-जन का यही है नारा नशा मुक्त देश हो हमारा जैसे जागरूकता स्लोगन का नारा लगाया गया। मौके पर पुलिस आर्मी एथलीट जिला प्रशासन लोहरदगा के कोच विनय उरांव ने खिलाड़ियों को संदेश देते हुए कहा कि हमें आज के इस अवसर पर खुद से शपथ लेने की आवश्यकता है की हम ना किसी तरह का गुटका, बीड़ी, पान तथा दारू जैसी नशीली चीजों का सेवन करेंगे। साथ ही हमारे आस – पड़ोस में इस तरह की नशीली चीजों से दूर रहने के लिए प्रेरित भी करेंगे। क्योंकि नशा इंसान इतना ज्यादा कर जाता है कि एक समय बाद नशा के वश में इंसान आ जाता है और अपने बर्बादी के रास्ते चल पड़ता है और साथ ही एथलेटिक डे बोर्डिंग के कोच नम्रता भगत ने भी बच्चों से प्रेरित करते हुए कहा कि खिलाड़ी होने के नाते हमें किसी भी तरह के नशीली पदार्थ से सख्त बचने की आवश्यकता है और अपने आने वाले जनरेशन को भी ऐसी नशीली पदार्थ से बचाने बचाने की अति आवश्यकता है

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top