जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त जिशान कमर ने जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों से आए आम नागरिकों की समस्याओं को सुन संबंधित अधिकारी को दिए त्वरित कार्रवाई का निर्देश |

Views: 0

आम जनमानस के समस्याओं के समाधान और त्वरित निष्पादन को लेकर उपायुक्त रेस

गोड्डा:जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त जिशान कमर के द्वारा जनता दरबार का आयोजन किया गया।इस दौरान जिले के शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों ने जनता दरबार में आकर अपनी समस्याओं को उपायुक्त के समक्ष रखा।उपायुक्त ने वहां उपस्थित सभी लोगों से एक-एक कर उनकी समस्याएं सुनी एवं आश्वस्त किया कि संज्ञान में आए हुए सभी शिकायतों की जांच कराते हुए जल्द से जल्द समाधान किया जाएगा।

उपायुक्त के जनता दरबार में प्रधानमंत्री आवास योजना,जाति प्रमाण पत्र,अनुकंपा पर नियुक्ति, वृद्ध माता पिता को उनके पुत्र के द्वारा प्रताड़ित करना,सखी मंडल समूह के द्वारा अवैध रूप से धनराशि की निकासी,पेंशन योजना का लाभ मुहैया कराने,सहित अन्य मामलें आए।उपायुक्त के द्वारा जनता दरबार में शिकायतकर्ताओं की समस्याओं को सुनने के पश्चात सभी संबंधित अधिकारियों को प्राप्त शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई करने हेतु अग्रसारित किया गया।उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों से आमजनों की समस्याओं की प्राथमिकता को तय करते हुए मामलों का यथाशीघ्र निष्पादन करने एवं उससे संबंधित प्रतिवेदन जनशिकायत कोषांग में समर्पित करने का निर्देश दिया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top