घरों में बारिश का पानी घुसने से लखीजोल के आदिवासी ग्रामीणों ने बांस बल्ला लगाकर किया सड़क जाम
उधवा/साहिबगंज (उजाला)। राधानगर थाना क्षेत्र मोहनपुर पंचायत के लखीजोल गांव के समीप सोमवार के दोपहर अचानक बारिश के पानी एनएच के किनारे घरों में घुस जाने के कारण दर्जनों आदिवासी ग्रामीणों ने बांस बल्ला लगाकर मुख्य सड़क को जाम कर प्रदर्शन किया। इस दौरान सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। जिससे वाहनों का परिचालन पुरी तरह से प्रभावित हो गया। जानकारी के अनुसार मोहनपुर पंचायत के लखीजोल गांव के समीप सोमवार को झमाझम बारिश होने से फोरलेन सड़क किनारे बसे आदिवासी क्षेत्रों में बारिश का पानी तेजी से घरों में घुस रहा है।पानी निकासी का कोई साधन नही होने से बारिश का पानी लोगों के घरो में आसानी से प्रवेश कर रहे हैं।
जिससे लोगों में विभाग के प्रति काफी आक्रोश दिखाई दे रहा है।इस दौरान ग्रामीणों ने बताया कि सड़क कंस्ट्रक्शन विभाग के लापरवाही से ग्रामीणों को इसका खामियाजा भुगतना पड़ रहा है। दर्जनों घरों में बारिश का पानी तेजी से प्रवेश कर रहे थे है।सड़क खाफी ऊंचा होने के कारण घर काफी नीचा हो गया है। जिससे बारिश का पानी निकलने का कोई साधन नही है। ग्रामीणों ने सड़क विभाग के प्रति जमकर नारेबाजी की। ग्रामीणों ने बताया कि पिछले साल भी यहां के ग्रामीणों ने सड़क जाम किया था। परंतु एनएच के अधिकारी द्वारा कोई समाधान नहीं किए जाने के कारण पुनः हल्की-फुल्की, एवं झमाझम बारिश के पानी घर में घुस गया। जिससे आक्रोशित ग्रामीणों ने सोमवार को एनएच पर बस बल्ला से घेर कर सड़क जाम कर दिया। ग्रामीणों ने समस्याओं का समाधान करने की विभाग से मांग किया है