गड़ल्ली उत्क्रमित मध्य विद्यालय में गुरुगोष्ठी का हुआ आयोजन,कई बिंदुओं की समीक्षा की गई |

Views: 0

उधवा/साहिबगंज (उजाला)। प्रखंड के गड़ल्ली उत्क्रमित मध्य विद्यालय प्रांगण में सोमवार को प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी की अध्यक्षता में सभी प्राथमिक ,मध्य विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक सह सदस्य संयोजक की गुरुगोष्ठी का आयोजन किया गया। बैठक में कई बिंदुओं की समीक्षा की गई। इस दौरान बैठक में कई बिंदुओं पर प्रस्ताव पारित किया गया। वही प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी ने सभी शिक्षकों से कहा कि ईवीवी एप में शिक्षक एवं विद्यार्थियों की अटेंडेंस नियमित रूप से करेंगे। प्रयास प्रतिवेदन एवं इसका इस्तेमाल बच्चों के द्वारा प्रतिदिन करवाना है। प्रोजेक्ट इंपैक्ट कार्यक्रम को लागू करने एवं इसमें हुई लाभ को प्रदर्शित करेंगे। शौचालय साफ सफाई अनुदान के राशि से करना है। मई माह के रोल प्रोजेक्ट का मासिक रिपोर्ट के बारे में जानकारी देंगे। सामान्य श्रेणी के बच्चों की संख्या चिन्हित करना है।

यू डाइस में ड्रॉप बॉक्स में कुछ बच्चे दिखाई दे रहे है,इन्हे अतिशीघ्र क्लियर करें। निलेप कार्यक्रम में नव साक्षर व्यक्तियों से संबंधित डाटा प्रत्येक विद्यालयों को देना है। इको क्लब का गठन हेतु बताया गया कि प्राथमिक विद्यालय में पांच सदस्य मवि एवं उच्च विद्यालय में 9 बच्चों का संगठन होता है। बाल संसद के पर्यावरण मंत्री अध्यक्ष होते है और शिक्षक संरक्षक। जिज्ञासा चैट बोट(जे गुरु एप) को डाउनलोड कर बच्चों को शिक्षण दिया जा सकता है। पुस्तक वितरण करते हुए इवीवी में अपलोड करना है। शिक्षक अपने ड्रेस कोड में विद्यालय जाएंगे और साथ ही अपडेट रहेंगे। वर्ग 5से छठा , आठवी से नवी ,दशवीं से ग्यारहवीं का ट्रांजेक्शन रिपोर्ट देना है। यू डाइस में नए बच्चे का इनरोलमेंट को चढ़ाना है। आधार और बैंक खाते प्रत्येक बच्चों का बनवाना अनिवार्य है। पोस्ट ऑफिस या राष्ट्रीय बैंक में खाता खुलवाएंगे।मौके पर मो असरफ अली, सुरोजित दास,जितेंद्र, तारापद रविदास, मो हैदर अली आदि उपस्थित थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top