लोहरदगा: पर्यावरण प्रदूषित तथा बढ़ते गर्मी को देखते हुए विद्यालय प्रांगण में पौधा रोपण कर बच्चों को जगरुक किया गया। विदित हो कि लोहरदगा जिला अंतर्गत सेन्हा प्रखंड क्षेत्र के प्लस टू नंदलाल उच्च विद्यालय अरु में पर्यावरण बचाव पौधा लगाओ थीम के साथ समारोह आयोजित कर पौधा रोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला परिषद सदस्य राधा तिर्की ने पौधा लगा कर कहा कि पौधा लगाएं पौधा पेड़ बनता है तो सब से पहले छाया देता है फल देता है और जीवन के लिए लाभदायक साबित होता है। साथ ही साथ प्राक्रतिक में संतुलन स्थापित करता है जिससे वातावरण स्वच्छ रहता है। विद्यालय की संपत्ति की देख भाल करना गांव के जनता एवं अभिवाहक का दायित्व बनता है। बताते हुए कहा लगाए गए पौधा का घेरा कर संरक्षण करें सुरक्षित रखें। मौके पर जिला परिषद सदस्य राधा तिर्की,ममता कुमारी,कंचन कुमारी, रीना बखला,दीपा चौधरी,उतीम कुमारी,अरविंद कुमार साहू,गणेश उरांव,संगीता बखला,तौकीर अंसारी, सीमा कुमारी,सुनीता कुजूर,विक्रम कुमार,सौरभ केसरी आदि उपस्थित थे।
पौधा लगाने से कायम होगा प्राकृतिक संतुलन: राधा तिर्की
Views: 0