फुटबॉल स्टेडियम निर्माण को ले बादुर टांड़ स्थल का अधिकारियों ने लिया जायजा |

Views: 0

लोहरदगा: स्टेडियम निर्माण को लेकर सेन्हा अंचल क्षेत्र का भ्रमण कर बादुर टांड़ फुटबॉल मैदान का डीसीएलआर उपायुक्त के निर्देशानुसार किया अवलोकन विदित हो कि लोहरदगा जिला अंतर्गत सेन्हा प्रखंड क्षेत्र के बादूर टाड़ एकागुड़ी मैदान का निरीक्षण उपायुक्त डॉ0 बाघमारे प्रसाद कृष्ण के निर्देश पर डीसीएलआर सुजाता कुजूर,नगरपालिका प्रशासक जयपाल कुमार,अंचलाधिकारी राकेश कुमार तिवारी,अंचल निरीक्षक अनुज कुमार संयुक्त रूप से स्थल निरीक्षण किया। अंचलाधिकारी राकेश कुमारी तिवारी ने कहा कि अंचल का बादूर टाड एकागुड़ी हल्का मौज में पड़ता है।

जो सेन्हा चौक से तीन किलो मीटर पर स्थित है। उक्त स्थल का निरीक्षण के दौरान आलाधिकारी को बताया गया कि बरवाटोली के बच्चों द्वारा फुटबॉल मैदान के रुप में इस्तेमाल किया जाता है। स्थल निरीक्षण के क्रम हल्का मौजा का जायजा लेते हुए कहा कि फुटबॉल स्टेडियम बनाने को लेकर स्थल का निरीक्षण किया गया है। साथ ही डीसीएलआर को बताया गया कि यहां पर बक्सीडीपा और सेन्हा से किलोमीटर दूरी तीन किलो मीटर पर है और अंचल का जमीन स्टेडियम निर्माण योग्य है और काफी क्षेत्रफल है। मैदानी क्षेत्र पर शहर से सटा है। डीसीएलआर ने आलाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि अंचल क्षेत्र में पर्याप्त जमीन का विवरणी जांच रिपोर्ट कार्यालय को समर्पित करें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top