जमशेदपुर विधानसभा चुनाव की सुगबुगाहट के साथ ही राजनीतिक दलों की सक्रियता शुरु हो गई है. इसी कड़ी में मंगलवार को परसूडीह भाजपा मंडल ने करनडीह से परसूडीह की ओर जाने वाली सड़क की जर्जरावस्था, चारो ओर व्याप्त गंदजी एवं जल निकासी की समस्या को लेकर सड़क पर उतरने की चेतावनी दी. इसके लिए मंडल के कार्यकर्ता 6 जुलाई को परसुडीह दुर्गा पूजा मैदान के सामने धरना पर बैठेंगे. मंडल अध्यक्ष चंचल चक्रवर्ती के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने उपायुक्त अनन्य मित्तल को चार सूत्री मांग पत्र सौंपा. जिसमें उपरोक्त सड़क का पुनर्निर्माण, वर्षों से जाम क्षेत्र की नालियों की सफाई, जगह-जगह बिखरे कचड़े की सफाई की मांग की. कहा कि करनडीह चौक से लेकर शीतला चौक परसुडीह की मेन सड़क पानी के पाइप लाइन व बिजली का तार का अंडरग्राउंड बिछाने के कारण खोद गिया गया है. जिसके कारण आए दिन दुर्घटनाएं होती हैं. इसी तरह उत्तरी करनडीह पंचायत में पड़ने वाले पुराने तहसील कार्यालय के सामने का नाला वर्षों से जाम है. जिससे पानी सड़क एवं लोगों के घरों में घुसता है |
.
करनडीह चौक हमेशा रहता है जाम
मांग पत्र में कहा कि टाटा-हाता मेन रोड में करनडीह चौक पर गाड़ियों की बेतरतीब पार्किंग की जाती है. फूटपाथ अतिक्रमण है. जिसके कारण अक्सर जाम लगता है. जिसके कारण आम जनमानस को बहुत सी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. प्रतिनिधिमंडल में भाजपा नेता सुबोध झा, पूर्व मंडल अध्यक्ष अभय चौबे, महामंत्री वरुण सिंह, उपाध्यक्ष सोनू शर्मा, मंत्री सेरमा बेरा, मदन दास, ओबीसी मोर्चा अध्यक्ष विजय विश्वकर्मा, एससी मोर्चा अध्यक्ष विश्वनाथ मुखी, अमित्रज सिंह, सोमनाथ पाल और अन्य कार्यकर्ता शामिल थे