जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त की अध्यक्षता में जिला पर्यटन संवर्धन परिषद की बैठक संपन्न |

Views: 0

जिला स्तरीय पर्यटन संवर्धन समिति की बैठक में जिले के कई केंद्र पर्यटक स्थल के रूप में विकसित करने के प्रस्ताव पर लिया गया महत्वपूर्ण निर्णय।

गोड्डा :समाहरणालय स्थित सभागार में जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त, गोड्डा श्री जिशान कमर की अध्यक्षता में जिला स्तरीय पर्यटन संवर्धन परिषद की बैठक आहूत की गई।बैठक के दौरान उपायुक्त के द्वारा पूर्व की बैठक में दिए गए दिशा- निर्देश के अनुपालन तथा विभिन्न पर्यटन स्थलों के जीर्णोद्धार हेतु किए जा रहे कार्यों की बिंदुवार समीक्षा की गई।बैठक के दौरान जिला खेल पदाधिकारी सह नोडल पदाधिकारी पर्यटन विभाग डॉ0 प्राण महतो के द्वारा बताया गया कि पूर्व की बैठक में प्रस्तावित पर्यटन स्थलों की सूची में विभाग द्वारा 6 पर्यटन स्थलों को अधिसूचित किया गया है, जिस पर समिति सदस्यों के द्वारा अन्य शेष बचे पर्यटन स्थलों के विकास हेतू को पुनः विभाग को सूची भेजनें का निर्णय लिया गया। इस दौरान ऐसे अधिसूचित पर्यटन स्थल जहां पर्यटक को श्रद्धालुओं की आवागमन अधिक है वैसे पर्यटन स्थल के सौंदर्यीकरण, साफ-सफाई, शौचालय तथा सीढ़ियों की मरम्मती,साइनेज बोर्ड लगाने हेतू योजनाओं की स्वीकृत पर निर्णय लिया गया।

इस दौरान उपायुक्त के द्वारा ए , बी ,सी तथा डी कैटेगरी के पर्यटन स्थल पर ग्राम सभा के माध्यम से पर्यटन प्रबंधन समिति के गठन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।उक्त बैठक के दौरान नारायणपुर में स्थित जलप्रपात को पर्यटन के रूप में अधिसूचित करने हेतु प्रस्ताव, DTPC का Society Registration Act 1860 के तहत् निबंधन से संबंधित प्रस्ताव,प्रशासक नगर परिषद् के द्वारा राजकचहरी तालाब को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने का प्रस्ताव, प्रशासक नगर परिषद् के द्वारा मुलर्स टैंक तालाब को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने का प्रस्ताव,माँ योगिनी स्थान का पर्यटकीय विकास भवन निर्माण निगम द्वारा करवाने का प्रस्ताव, सुन्दरडैम का पर्यटकीय विकास भवन निर्माण निगम द्वारा करवाने का प्रस्ताव, अधिसूचित पर्यटन क्षेत्रों में पहुँच पथ का निर्माण से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर विचार -विमर्श कर प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिए गए।बैठक में जिला जनसंपर्क पदाधिकारी गोड्डा श्रीमती कंचन कुमारी भुदोलिया, जिला खेल पदाधिकारी, गोड्डा डॉ0 प्राण महतो, स्थानीय जनप्रतिनिधि गण (समिति सदस्य) एवं अन्य संबंधित उपस्थित रहे

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top