जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त द्वारा मतदाता सूची का द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2024 के सफल संचालन को लेकर ईआरओ एवं एईआरओ के साथ बैठक संपन्न |

Views: 1

गोड्डा: जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित सभागार में मतदाता सूची का द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के सफल संचालन को लेकर बैठक का आयोजन किया गया।बैठक के उद्देश्यों की जानकारी देते हुए जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह- उपायुक्त ने बताया कि एक जुलाई को अहर्त्ता तिथि मानते हुए राज्य में मतदाता सूची का द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम का निर्धारण किया गया है। उन्होंने कहा कि पुनरीक्षण कार्यक्रम में दो चरण अगला पुनरीक्षण-पूर्व गतिविधियां और पुनरीक्षण गतिविधियां होगी। पूर्व लेख गतिविधियां गतिविधियों के लिए 24 जुलाई तक की अवधि निर्धारित है। तत्पश्चात 25 जुलाई को एकीकृत मतदाता सूची का प्रारूप प्रकाशन किया जायेगा। दोहराव गतिविधियों के लिए 25 जुलाई से 20 अगस्त तक की अवधि निर्धारित है एवं 20 अगस्त को एकीकृत मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा। पुनरीक्षण अवधि के दौरान विशेष अभियान आयोजित करने हेतु विभिन्न तिथियों का भी निर्धारण किया गया है। इनमें विशेष अभियान दिवस 27-28 जुलाई 2024 एवं 3-4 अगस्त 2024 को निर्धारित किया गया है।बैठक में उपस्थित सभी संबंधित पदाधिकारियों को निदेशित किया गया कि हाउस टू हाउस वेरिफिकेशन कार्य प्राथमिकता के आधार पर सुनिश्चित कराए।

वहीं नए फॉर्म जेनरेशन, मतदाता सूची में सुधार, एएसडी वोटर्स, ब्लैक एंड वाइट फोटो बदलने समेत अन्य कार्यों को निर्वाचन आयोग के गाईड लाइन के अनुरूप करने का निर्देश दिया गया। साथ ही बीएलओ के साथ सुपरवाइजर को अनिवार्य रूप से टैग करने का निर्देश दिया गया।बैठक के दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी के द्वारा द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु सभी को प्राथमिकता के आधार पर समय सीमा के अंदर कार्य करने हेतु निदेशित किया गया।बैठक के दौरान उपयुक्त के द्वारा सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को बीएलओ के द्वारा किए गए हाउस टू हाउस सर्वे, 10 घर का रेंडम सर्वेक्षण करने का निर्देश दिया गया एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी के द्वारा किए गए 10 घर का सर्वेक्षण का पांच घर का रेंडम सर्वेक्षण संबंधित अनुमंडल के अनुमंडल पदाधिकारी को करने का निर्देश दिया गया।इस मौके पर भूमि सुधार उपसमाहर्ता मिथिलेश कुमार व अनुमंडल पदाधिकारी बैद्यनाथ उरांव व अनुमंडल पदाधिकारी राजीव कुमार व उपनिर्वाचन पदाधिकारी पंकज कुमार व संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी सहित अन्य पदाधिकारीगण मौजूद रहे

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top