बिजली हमारे जीवन का बन गया है अभिन्न अंग, फुजलखर्च करने से बचें ग्रामीण: विधायक भूषण बाड़ा

Views: 0


सिमडेगा | विधायक भूषण बाड़ा के प्रयास से शुक्रवार को कुरडेग के सर्फमुंडा में नया ट्रांसफार्मर लगाया गया। जिसका उद्घाटन विधायक ने शुक्रवार को विधिवत पूजा अर्चना कर एवं फीता काटकर किया। विधायक ने कहा कि आज के समय मे बिजली बहुत जरूरी है। बिजली के बिना हमारा जीवन अधूरा सा लगता है। लेकिन कई बार हमलोग बिजली का दुरुपयोग करने लगते हैं। हमे फुजलखर्ची बिजली खर्च करने की आदत बदलने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों की हर जरूरतों को पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है। अमीरी गरीबी, जात पात, धर्म से ऊपर उठकर जनता की समस्याओं को दूर किया जा रहा है। सुदूर क्षेत्र में स्थित गांव का तेजी से विकास किया जा रहा है। विधायक ने सरकार के बिजली माफी योजना की भी जानकारी दी। साथ ही योजना का लाभ लेने की अपील की। विधायक ने कहा कि बिजली का बल्ब जलाने के बदलने में अब कोई भी ग्रामीण को पैसा देने की जरूरत नहीं है। राज्य सरकार ने ग्रामीणों की आर्थिक स्थिति को ध्यान में रखते हुए 200 यूनिट तक बिजली बिल माफी योजना लाई है। जिसका लाभ हर उपभोक्ताओं को मिल रहा है

गांव-समाज के विकास के लिए विधायक भूषण बाड़ा के साथ जुड़े ग्रामीण: जोसिमा खाखा


जिप सदस्य जोसिमा खाखा ने कहा कि विधायक भूषण बाड़ा का प्रयास है कि गांव में कोई भी समस्या न रहे। वे जनता की समस्याओं को दूर करने को लेकर काफी गंभीर है। जनता की समस्याओं की जानकारी मिलते ही विधायक भूषण बाड़ा उसे दूर करने की दिशा में प्रयास शुरू कर देते हैं। ग्रामीण भी गांव-समाज के विकास के लिए विधायक से जुड़ें। मौके पर 20 सूत्री उपाध्यक्ष मनोज जायसवाल,विधायक प्रतिनिधि गुड्डू खान,विधायक प्रतिनिधि निरोज बड़ा,प्रमुख बिपिन पंकज मिंज,मंडल अध्यक्ष प्रवीण खेस, उपाध्यक्ष टेलीस्फोर टोप्पो,पंचायत अध्यक्ष संदीप लकड़ा,युवा प्रखंड अध्यक्ष गुलशन एक्का, जोनसन मिंज, रसाल लकड़ा, दुर्गेश पासी, मिखायेल मिंज, प्रफुल मिंज,सरिता तिर्की, सुमन सुचिता कुजूर,समीर कुल्लू,दिव्य मिंज आदि उपस्थित थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top