भ्रष्टाचार के आकंठ में डूबी है झारखंड सरकार – आजसू

Views: 0

जेएमएमआदिवासियोंमूलवासियों की पार्टी नहीं बल्कि सोरेन परिवार की पार्टी बनके रह गई है रोशनलाल चौधरी

आजसू बड़कागांव प्रखंड कमिटी का अंचल कार्यालय में हल्ला बोल कार्यक्रमकार्यक्रम के दौरान माननीय राज्यपाल का नाम बीडीओ को सौंपा 17 सूत्री ज्ञापन

हजारीबाग | आजसू पार्टी बड़कागांव प्रखंड कमिटी ने आज पूर्व घोषित कार्यक्रम के दौरान बड़कागांव प्रखंड सह अंचल कार्यालय के समक्ष हल्ला बोल कार्यक्रम किया.कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष गौतम वर्मा एवं संचालन केंद्रीय सदस्य कामेश्वर महतो ने किया कार्यक्रम में *बतौर मुख्य अतिथि के रूप में आजसू पार्टी के केंद्रीय महासचिव रोशनलाल चौधरी शामिल हुए
वही विशिष्ट अतिथि के रूप में केंद्रीय महासचिव विजय साहू,जिला अध्यक्ष परमेश्वर महतो,केंद्रीय सदस्य विजय वर्मा,केंद्रीय सचिव कौलेश्वर गंझु शामिल हुए हल्ला बोल कार्यक्रम गुरुचट्टी के पार्टी आवासीय कार्यालय बड़कागांव से सैकड़ों पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ रोशनलाल चौधरी जी के नेतृत्व में जुलूस प्रखंड सह अंचल कार्यालय पहुंचा.अंचल कार्यालय पहुंचकर पार्टी नेताओं ने हल्ला बोल कार्यक्रम को संबोधित किया.


अपने संबोधन में सभा को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि रोशनलाल चौधरी ने कहा कि वर्तमान झारखंड सरकार सिर्फ लूटने में मस्त है,जनता भ्रष्टाचार से त्रस्त है।पूरे प्रदेश भर में भ्रष्टाचार की बुनियाद खड़ी कर रखी है।हर क्षेत्र में इस सरकार के और सरकार के शासन प्रशासन में भ्रष्टाचारी कूट कूट के भरी हुई है।राज्य सरकार हर मोर्चे पर विफल है, जनहित की योजनाएं धरातल पर नहीं हैं, राज्य में जमीन दाखिल – खारिज हेतू लाखों आवेदन लंबित हैं, अबुआ आवास योजना में पारदर्शिता नहीं है,नदी घाटो की नीलामी नहीं हुई है जिससे बालू उपलब्ध नहीं है लाभुक घर बनाए तो बनाए कैसे उसमे भी कालाबाजारी, मनरेगा का भुगतान नहीं हो रहा, छात्र – छात्राओं को जाती एवं आवासीय प्रमाण पत्र बनवाने में कठिनाई का सामना करना पड़ रहा, किसानों को खाद एवं बीज की आपूर्ति समय पर नहीं हुई है,

प्रखंड सहित पूरे राज्य में बिजली आपूर्ति व्यवस्था चरमराई हुई है, सरकारी कार्यालयों में कर्मियों की उपस्थिति नगण्य रहती है अथवा समय से नही रहती है जिससे दूर दराज से आने वाले ग्रामीणों का काम समय पर नहीं हो पाता, सरकारी योजनाओं में झारखंड आंदोलनकारियों को प्राथमिकता नहीं दी जा रही है, पेंशनधारियों का पेंशन निर्बाध रूप से भुगतान नहीं किया जा रहा, राशन कार्ड एक्स धारियों को समय पर राशन उपलब्ध नहीं कराया जा रहा, राशन की कटौती की जा रही है, सैंकड़ों चापानल खराब पड़े हैं। ऐसी सैंकड़ों जनहित के मुद्दे पर राज्य सरकार गंभीर नहीं है. जिसके आलोक में पार्टी के द्वारा राज्य स्तरीय हल्ला बोल कार्यक्रम किया जा रहा हैराज्य में विधि व्यवस्था ध्वस्त हैयुवा रोजगार हेतू पलायन को मजबूर हैं..! राज्य में बढ़ रही अव्यवस्था अगर सुधार नहीं हुई तो इसके खिलाफ आजसू पार्टी निर्णायक आंदोलन को तैयार है
केंद्रीय महासचिव विजय साहू जी ने कहा कि ,ये जेएमएम की सरकार जो कहती है कि हम आदिवासियों मूलवासियों की पार्टी है वही हेमंत सोरेन जो लूट खसोट भ्रष्टाचारी के चलते 5 महीना जेल की सलाखों के पीछे चले गए।वही जब बेल पर रिहा हुए हेमंत सोरेन ने सबसे अनुभवी नेता मुख्यमंत्री चंपई सोरेन को गद्दी से हटाने का काम किया ताकि वो सत्ता का सुख भोग सके।

राज्य में भूख बेरोजगारी तंगहाली बढ़ी है। राज्य के युवाओं – विस्थापितों के साथ राज्य सरकार ने छल किया है।प्रदेश में विधि व्यवस्था चरमराई हुई है!! अपराध का ग्राम चरम सीमा तक बढ़ा है! सरकारी कार्यालयों में भ्रष्टाचार चरम पर हैकेंद्रीय सदस्य संदीप कुशवाह ने कहा कि जनता को अपने हक के काम के लिए संघर्ष करना पड़ रहा, युवाओं को समय पर जाती/आवासीय प्रमाण पत्र निर्गत नहीं हो रहा. जमीन के दाखिल – खारिज के हजारों आवेदन लंबित हैं.अबुवा आवास योजना भ्रष्टाचार के आकंठ में डूबी हुई है.मनरेगा का भुगतान समय पर नहीं हो रहा किसानों को समय पर खाद – बीज उपलब्ध नहीं हो रहा.केंद्रीय सचिव कौलेश्वर गंझू ने कहा कि बिजली व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है सरकारी कार्यालयों में कर्मियों की उपस्थिति यथावत नहीं रहती जिससे जनता को अपने काम के लिए परेशानी का सामना करना पड़ता है बड़कागांव विधानसभा में एक भी महिला थाना नहीं है महिलाओं के लिए शिक्षण संस्थान नहीं हैपंचायत प्रतिनिधियों का मानदेय बढ़ना चाहिए.पंचायतों में विकास के लिए आवंटित राशि में दुगुनी वृद्धि होने चाहिए.केंद्रीय सदस्य राजा खान ने कहाकि पूरा राज्य अपने सरकार की उपेक्षा का दंश झेल रहा है, युवा रोजगार हेतु अन्यत्र राज्यों में पलायन हो मजबूर हो रहें है ..!! चिकित्सा व्यवस्था ध्वस्त है..!! हर तरह भ्रष्टाचार एवं परेशानी का आलम है..!! इस सरकार को उखाड़ फेंकने की आवश्यकता है..!! कांग्रेस – जेएमएम ने राज्य की जनता की भावनाओं के साथ खिलवाड़ किया है..!! आने वाले विधानसभा चुनाव में जनता इस सरकार को उखाड़ फेंकेगी..!! आगे कहा कि आजसू का नेतृव क्षेत्र के लिए स्वर्णिम काल लेकर आएगा..!! कार्यक्रम के दौरान *महामहिम राज्यपाल के नाम प्रखंड विकास पदाधिकारी को 17 सूत्री ज्ञापन सौंपा गया ,


कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन केंद्रीय सचिव कौलेश्वर गंझू ने किया.मौके पर केंद्रीय सदस्य सुनील सोरेन, राजा खान ,कामेश्वर महतो, संदीप कुशवाह शंकर मिश्रा प्रखंड अध्यक्ष गौतम वर्मा, घनश्याम कुमार दांगी सुरेश दांगी , उपेंद्र प्रसाद वीरेंद्र प्रसाद पप्पू प्रसाद,उमेश दांगी,राजू मुखिया,पंकज साहा,जिला सचिव चंद्रनाथ महतो, बैजनाथ महतो,जिला उपाध्यक्ष दिनेश महतो,निर्मल महतो .. दीपक कुमार दीन्हा, शंकर मिश्रा, रीना देवी ,रिंकी देवी ,विमला देवी, गीता देवी ,बीना देवी, मीनू कुमारी,निक्की देवी ,बसंती देवी ,लीला देवी ,विमला देवी फिरोज खान ,जावेद खान, गीता कुमारी ,दीपा देवी ,विनीता देवी ,यशोदा देवी ,मालती देवी महेंद्र विश्वकर्मा, सुरेश गिरी ,तुलेश्वर राम ,तुलेश्वर महतो ,अर्जुन कुमार, सुनील कुमार,प्रखंड प्रवक्ता तापेश्वर तापस,सीकरी मुखिया प्रभु महतो, पंसस प्रतिनिधि अरुण महतो,अर्जुन महतो,फिरोज आलम,महेंद्र महतो,सुनील कुमार,कुलदीप कुमार,अहमद रजा, सुरेश गिरी , अजीत कुमार, संतोष सिंह, रंजीत महतो,इत्यादि लोग उपस्थित थे ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top