नयाटांड में मण्डा पूजा सम्पन्न

Views: 0

भक्तों ने पीठ पर कील लगवा कर 40 फीट ऊंचे लट्ठे पर झुलकर दिया आस्था एवं भक्ति का परिचय

बड़कागांव / हजारीबाग:- बडकागाव प्रखंड अंतर्गत नयाटांड में शुक्रवार रात्रि व शनिवार सुबह मण्डा पूजा भक्तिमय व श्रद्धा पूर्वक मण्डा पूजा मनाया गया। बता दें कि नयाटांड मण्डा पूजा हर वर्ष कि भांति इस बार भी मण्डा पूजा वर्ष का बड़कागांव प्रखंड का आखिरी मण्डा पूजा होता है। भक्तों ने 40 फ़ीट ऊंची लट्ठा पर पीठ पर कल लगवाकर झूलकर तथा आग के अंगारे में नंगे पांव चलकर भक्ति एवं आस्था का परिचय दिया । वहीं मेला में बड़कागांव का विधायक अम्बा प्रसाद, बड़कागांव मध्य जिप सदस्य सुनीता देवी, आजसू पार्टी के बड़कागांव विधानसभा प्रभारी रोशनलाल चौधरी तथा नयाटांड मुखिया लिलावती देवी बतौर अतिथि के रूप में शामिल हुए। वहीं पुजारियों को पिछले तीन वर्षों से 20 सेट कपड़ा-वस्त्र नयाटांड मुखिया लिलावती देवी के द्वारा चढ़ाकर पुजारियों के प्रति अपनी भक्ति का परिचय दिया।

मेले में एक से बढ़कर एक झूला तथा रात भर गांव के लोगों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया ।मौके पर मुख्य रूप से नयाटांड मुखिया प्रतिनिधि अजित कुमार, पुजा समिति अध्यक्ष सतिश दास, सचिव दिपक नायक उर्फ दिपू, कोषाध्यक्ष पप्पू प्रजापति, मुरली महतो, इंद्रदेव नायक, अखिलेश नायक,रूदेश नायक, सुनील नायक, सत्यनारायण नायक, गोपाल नायक, तीर्थ महतो इत्यादि लोग शामिल थें। मण्डा पूजा को विधिवत पूजा कराने में मुख्य रूप से पुजारी प्रकाश नायक,सरजू राम,ननकू राम, विकास भुइयां,मटुकधारी राम, विक्की कुमार भगत,जनक महतो के अलावे अन्य लोग शामिल थें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top