उधवा/साहिबगंज (उजाला)। राजमहल विधायक अनंत कुमार ओझा ने शुक्रवार को उधवा प्रखंड के जोंका और पूर्वी प्राणपुर पंचायत के जीतनगर में 50 लाख की लागत से बनने वाली दो सामुदायिक भवन का फीता काटकर शिलान्यास किया।इस दौरान विधायक अनंत ओझा ने कहां कि जोंका पंचायत में 24 लाख की लागत से सामुदायिक भवन का निर्माण एवं पूर्वी प्राणपुर पंचायत के जीतनगर में 26 लाख 88 हजार की लागत से बनने वाली सामुदायिक भवन का निर्माण शिलान्यास किया गया । सामुदायिक भवन का निर्माण होने से यहां के ग्रामीणों को लाभ मिलेगा। ग्रामीणों ने विधायक अनंत कुमार ओझा को फूल माला पहनाकर उनका जोरदार स्वागत किया। विधायक ने ग्रामीणों की समस्याओं को सुना समाधान के दिशा में सार्थक पहल का भरोसा दिया। विधायक ने कहा कि उधवा प्रखंड में दस वर्षों में तेजी से विकास हुआ हैं। गांव-गांव में पुल-पुलिया,ग्रामीण सड़क का भी निर्माण हुआ हैं।पीडब्ल्यूडी के माध्यम से मुख्य सड़क निर्माण हुआ ,प्रधानमंत्री ग्राम सड़क एवं आरईओ के माध्यम से हर पंचायत तक पक्की सड़क का निर्माण हुआ। लगभग सभी पंचायतों में विवाह भवन और सामुदायिक भवन का निर्माण कराया गया। बचे हुए ग्रामीण सड़क का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा हैं। उधवा प्रखंड के दियारा क्षेत्र में भी सड़को का निर्माण कराया गया गांव-गांव तक बिजली पहुँचाई गयी हैं। मिर्जाचौकी से फरक्का तक फोरेलन का काम चल रहा हैं,मानिकचक गंगा पुल निर्माण को लेकर लगातार प्रयास जारी हैं आने वाले दिनों में राजमहल-मानिकचक गंगा पुल का निर्माण बहुत जल्द होगा।
नीमगाछी में होगा जलमीनार का निर्माण
राजमहल विधायक अनंत ओझा ने प्रखंड के नीमगाछी मध्य विद्यालय के पास विधायक निधि मद से जलमीनार का शिलान्यास किया। मौके पर मंडल अध्यक्ष सह ज़िला परिषद सदस्य प्रताप राय, अनूप दत्ता, अमित दत्ता ,श्रीमती नीली दास, धनंजय कुमार मंडल,निमाई सरकार, सुनिल प्रमाणिक,धर्मराज मंडल, विक्रम सरकार समेत अन्य लोग मौजूद थे