कांग्रेस पार्टी की कोलेबिरा प्रखंड के तीन पंचायत की बुथ कमिटी और कार्यकर्ता की एक दिवसीय कार्यशाला |

Views: 0

कोलेबिरा बिधायक नमन बिकशल कोनगड़ी मुख्य वक्ता के रूप में शामिल हुए |


कोलेबिरा
प्रखंड के लचड़ागढ़ में तीन पंचायत लचड़ागढ़, ऐडेगा और टूटिकेल के सभी बुथ के बुथ कमिटी और संबंधित बुथ से कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं की एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गई।जिसमें माननीय कोलेबिरा बिधायक नमन बिकशल कोनगाड़ी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। खुंटी लोकसभा चुनाव के घोषित परिणाम की बूथवार समीक्षा की गई।
कोलेबिरा बिधानसभा के बिधायक नमन बिकशल कोनगाड़ी ने उपस्थित बूथ कमिटी के सदस्य और उपस्थित कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए सबसे पहले सभी बूथ कमिटी के पदाधिकारियों को लोकसभा चुनाव में घोषित परिणाम पर बढ़त हासिल करने के लिए सभी को बधाई दी और शुभकामना देते हुए कहा कि आप सभी ने पुरी एकजुटता के साथ बेहतर रणनीति बना कर तालमेल बनाया तथा भाजपा को पछाड़ने का काम किया।आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुट जाने का आह्वान करते हुए उनको चुनाव के बारे में कई गूढ़ मंत्र दिया।

आगे विधायक ने उपस्थित लोगों को वर्तमान परिस्थितियों को बिस्तार से बताते हुए कहा कि उपचुनावों में भाजपा को बड़ा झटका लगा है जब उपचुनाव में आये परिणाम में अयोध्या के बाद एक और बड़ा झटका इस देश की जनता ने दिया है।जिसमें भाजपा और सहयोगी दलों की बुरी तरह से हार हुई।भाजपा द्वारा फैलाया गया भय और भ्रम का जाल टूट चुका है।अब इस देश की जनता अपने हक और अधिकार तथा संबिधान को बचाने के लिए इंडिया गठबंधन के साथ खड़ी हो गई है।इस देश मे अब सिर्फ मुद्दों की बात होगी।मुद्दों से भटकाने की राजनीति इस देश में अब नही चलेगी।इन नतीजों से ये साफ पता चलता है कि भगवान, नरेंद्र मोदी और भाजपा से रूष्ट हैं।उनकी नफरत की राजनीति, उनका अहंकार,लोगों को तबाह कर देने की नीयत की वजह से भगवान रुष्ट हैं।इन सब बातों ने भाजपा को बता दिया है कि देश मे नफरत की राजनीति नही चलेगी।आदिवासी समाज और मूलवासी के विरुद्ध कई षड्यंत्र रच रहे हैं।

आदिवासी और ईसाई के बीच वैमनस्यता फैलाने की कोशिश की जा रही है।हमारे ही लोगों को अपने भाईयों के विरुद्ध भड़काने का काम ये दोनों पार्टियां कर रही है।जिससे कि हम आपस में लड़े और कमजोर हो जाएं।भाजपा की ये शुरू से मंशा रही है कि इस छेत्र को संबिधान की पांचवीं अनुसूची के तहत मिले अधिकार के तहत अनुसूचित छेत्र को मिलने वाली सुविधाओं से वंचित किया जा सके।डिलिस्टिंग करने की कोशिश की जा रही है।एनोस एक्का जी इस बात को जान चुके हैं कि उनको कोलेबिरा बिधानसभा की जनता ने नकार दिया है। उपचुनाव,2019 बिधानसभा चुनाव और 2024 लोकसभा चुनाव में झापा को बुरी तरीके से हार का सामना करना पड़ा।उनको अच्छे तरीके से ज्ञात है कि जनता अपने पुर्व में मिले कटू अनुभव को नही भुली है और जो दंस एनोस एक्का ने कोलेबिरा बिधानसभा की जनता को दिया उसके कारण जनता उसके बहकावे में दोबारा नही आएगी।इसलिए वे कई जगह गलत भ्रम फैलाने की कोशिश कर रहे हैं।लेकिन शायद उनको नही पता कि अब इस छेत्र की जनता जागरूक है।मौके पर कोलेबिरा बिधायक प्रतिनिधि सह अल्पसंख्यक जिलाध्यक्ष रावेल लकड़ा, जिला बिधायक प्रतिनिधि शमी आलम, कोलेबिरा प्रखंड प्रभारी जमीर खान, प्रखंड अध्यक्ष सुलभ डुंगडुंग, दोनों मंडल अध्यक्ष राकेश कोनगाड़ी और जोसेफ सोरेंग,20 सुत्री अध्यक्ष लूथर सुरीन, सहित सभी बुथ की कमिटी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।मंच संचालन अन्थोनी बघवार ने किया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top